गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
गोवंश के अवशेष पर हुआ गुना जिले में हंगामा
सकतपुर के कचरा प्लांट में मिले गोवंश के अवशेष
आक्रोशित लोगों ने हनुमान चौराहे पर लगाया चक्का जाम
गुना
शहर के कैंट थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय से लगा ग्राम सकतपुर में गोवंश के अवशेष मिलने से आक्रोश फैल गया । घटना के खिलाफ नाम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं हिंदूवादी संगठनो द्वारा हनुमान चौराहे पर चक्का जाम कर दिया । इस दौरान 1 घंटे से अधिक समय तक चले चक्का जाम में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रशासन के कुछ लोगो से साँठ गांठ से जिलेभर में चल रही को गो तस्करी का आरोप लगाया।
दरअसल रविवार को हिंदूवादी संगठनों के कुछ कार्यकर्ता सकतपुर के कचरा प्लांट गए हुए थे यहां उन्हें बड़ी संख्या मे गोवंश के कटे एवं जेल हाथ पैर मिले । इसके अलावा मौके पर बड़ी संख्या में भैंस के पड़ो के अवशेष भी मिले । उक्त घटना की सूचना देखते ही देखते शहर भर मे फैल गई। इसके बाद आक्रोधित कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौराहे पर चक्कजाम कर दिया । घटना की सूचना पर मौके पर सीएसपी , एसडीएम शिवानी पांडे के अलावा कैंट और कोतवाली के टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। यहां पुलिस और प्रशासन ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर आरोपियों पर सख्त करवाई का आश्वासन देकर चक्का जाम खुलवाया।

















Leave a Reply