गुना जिले में म.प्र. लोक सेवा आयोग की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न..
जिले के 6 परीक्षा केन्द्रों पर 2723 आवेदकों में से पहली पाली में 2164 तथा दूसरी पाली में 2140 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा ..
गुना :
कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर के निर्देशानुसार म.प्र. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 दिनांक 23 जून 2023 को जिला मुख्यालय के 06 परीक्षा केन्द्रों पर दो सत्रों में आयोजित परीक्षा शांतपूर्ण सम्पन्न हुयी। जिसमें कुल 2723 में से पहली पाली 2164 सम्मलित हुए तथा लगभग 20.53% अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में 2140 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा लगभग 21.41% अनुपस्थित रहे।
राज्य सेवा परीक्षा के सफल संचालन एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा को परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि आज गुना जिले में 6 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए थे, जिसमें परीक्षा केन्द्र प्रेसीडेंसी हायर सेकेंडरी स्कूल दुबे कॉलोनी गुना, शास. उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल गुना, आकांक्षा पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल कैन्ट गुना में, एस.एल. मेमोरियल सीनियर सेकण्डरी स्कूल गुना, मॉडर्न चिल्ड्रन हायर सेकण्डरी स्कूल गुना तथा शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना शामिल थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई थी, इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था भी चौकस रही।
आयोग द्वारा गुना के लिए संभागीय पर्यवेक्षक श्री शेखर वर्मा से.नि. आईएएस को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। जिनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों का भी सतत निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज आयोजित परीक्षा के लिये सफल एवं सुचारू संचालन के लिए श्रीमती जिया फातिमा डिप्टी कलेक्टर को परीक्षा प्रभारी नियुक्त किया गया था और शांति व कानून व्यवस्था की दृष्टि से राजस्व अधिकारियों के उड़नदस्ता दल गठित किये गए थे, जिन्होंने परीक्षा केन्द्रों का सतत् निरीक्षण किया गया।

















Leave a Reply