जोधपुर फ़ूड अवार्ड 2024 हुआ संपन्न, जनता ने चुने अपने स्टार्स।
रिपोर्टर मुस्ताक
सोमेसर जोधपुर
इंस्टाग्राम ब्लॉग जोधपुर फूडी ने शहर में जोधपुर फ़ूड अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया । जोधपुर फूडी के संस्थापक जीनियस जैन बताते है जोधपुर अपनी समृद्ध ख़ाने की विरासत के लिये जाना जाता है, जो भी शहर में रहता है या देश विदेश से जोधपुर की यात्रा करता है , इस बात से सहमत होगा कि इस समृद्ध संस्कृतियों के ख़ज़ाने में सबसे ज़्यादा जो तत्व जुड़ता है वो यहाँ का खाना है । वेलकम होटल ITC जोधपुर के सहयोग से आयोजित इस प्रोग्राम की स्टेज होस्टिंग RJ रेक्स द्वारा की गई। अवॉर्ड्स में कैफ़े , होटेल्स , लक्ज़री होटल , फ़ूड ट्रक कार्ड, बेस्ट स्ट्रीट फ़ूड, बेस्ट नोन वेज के साथ साथ बेस्ट कुक इस तरह लगभग 30 केटेगरी में अवॉर्ड्स दिया गया। इस तरह ब्लू सिटी हिडन हेरिटेज का ख़िताब रानीमहल जोधपुर को , बेस्ट फ़ूड ट्रक का अवार्ड रोलिंग स्टोव को, बेस्ट पान शॉप का ख़िताब पा न्यू हरि पान को दिया गया ।


















Leave a Reply