रिपोर्टर दिलवर खां
सोमेसर जोधपुर
अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया को पहली हराया : वर्ल्ड कप में 21 रनों से दी मात,149 रनों को पार नही कर पाए कंगारू ,गुलबदीन ने लिए 4 विकेट
सेंट विसेंट टी20 वर्ल्ड कप सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए आस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया कंगारू बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 59(41) रन बनाने के अलावा कोई बल्लेबाज अफगान गेंदबाजों के सामने टिक ना पाए अफगानिस्तान के इतिहास में पहली बार आस्ट्रेलिया को हराकर धमाका कर दिया नवीन उल हक़ ने 3 विकेट,गुलाबदीन ने 4 विकेट,ओमरजाई,नबी,राशिद ने 1-1 विकेट लिए

















Leave a Reply