रिपोर्टर दिलवर खां
सोमेसर जोधपुर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की सुपर 8 में लगातार दूसरी जीत बांग्लादेश को 50 रन से हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश
एंटिंगुआ एंड बरमूडा *टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है सुपर 8 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खो कर बांग्लादेश को 195 रनों का कठिन लक्ष्य दिया भारतीय टीम शुरुआत रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने रोहित 23(11) रन बनाकर जल्दी आउट हो गए कोहली 37(28),पंत 36(24),दुबे 34(24), रन बनाए सर्वाधिक रन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चार चौके तीन छक्को की मदद से 27 बॉल खेलकर 50 रन बनाकर नाबाद रहे जवाब में बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 146रन बना सकी सर्वाधिक रन एन संतो ने 40(32) रन बनाकर बुमराह के हाथो अर्शदीप को कैच थमा बैठे प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या रहे पांड्या ने तीन ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और 50 रन बनाए।

















Leave a Reply