• तू भी बेरोजगार , मैं भी बेरोजगार ,मोदी,योगी ,भाजपा की सरकार जिम्मेदार।
फिरोजाबाद जहां देखो वहा ,जोड़ा हाजिर है, पार्क में,बाजार में,सड़क पर,मोटर साइकिल पर, मोबाइल पर यह आज का भविष्य , बैग टांगे, मोबाइल कान से लगाए, चेहरे को मास्क से ढकेढूंढने की जरूरत नहीं, आप घर से निकले , आपके या किसी और के घर के आज के युवक युवतियां आपको जोड़े में मिल जायेंगे ,कोई संग कोई साथ,पकड़ कर हाथ, कोई आगे पीछे,ना हया,ना शर्म अपने कर्म,अपने मर्म रोना पीटना बेरोजगारी का ,महंगाई का, घूस खोरी का,सोशल मीडिया पर 24 घंटे, भविष्य के लिए केवल योगी मोदी भाजपा सरकार जिम्मेदार, बेरोजगारी,नौकरी नहीं वर्तमान सरकार, सब कुछ सरकार करे, यही अगर बल्ब का आविष्कार करने वाले ने, साइकिल का आविष्कार, कार,हवाई जहाज, टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल के आविष्कार करने वाले ने सोचा होता, मैं क्यों करू, सरकार करेगी,
अपनी गलती, अपनी गलतफहमी, अपनी गलबहियां, अपनी बतिया, का कौन जिम्मेदार 70 प्रतिशत से अधिक युवक युवतियां आपको जोड़ी पैक में मिलेंगे, 14 वर्ष से 25 वर्ष तक के अधिकांश ,क्या होगा भारत का, क्या होगा रोजगार का , क्या होगा भविष्य का सबको चाहिए सरकारी नौकरी , काबिलियत हो न हो, पढ़ाई की हो या ना की हो नही मिली या मिलेगी कैसी विपक्ष के नेता की भाषा में कहता है ।
कल का भविष्य , योगी जिम्मेदार ,मोदी जिम्मेदार, भाजपा जिम्मेदार, वर्तमान सरकार जिम्मेदार।
Leave a Reply