Advertisement

बीबीएफ विधि से अधिक से अधिक सोयाबीन की बुआई करें- कलेक्टर श्री सिंह

http://satyarath.com/

सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर

बीबीएफ विधि से अधिक से अधिक सोयाबीन की बुआई करें- कलेक्टर श्री सिंह

 

किसानो की समस्याएं सुनकर समाधान करें

एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यशाला

आगर – मालवा, 22 जून। कृषि विज्ञान केंद्र आगर मालवा के सभाकक्ष में कृषि अधिकारियों की एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यशाला कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुई। जिसमे प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एके दीक्षित, उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आरपीएस शक्तावत व कृषि अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि अधिकारियों से कहा कि आप लोग फील्ड पर सतत भ्रमण करते हो तो किसानो की समस्याओं को भी विनम्रता पूर्वक सुने, जिससे कि कृषकों को इधर-उधर भटकना न पड़े
उनकी समस्याओं को सुने, समझे तथा किसानों को अपने-अपने क्षेत्र में बीबीफ विधि के माध्यम से बुआई का रकबा बढ़ाएं, संतुलित मात्रा में उर्वरकों का समुचित प्रबंध करवाए तथा जिले में मक्का फसल का रकबा बढ़ाने का प्रयास करें ।
आप लोग सभी का कार्य जन सेवा के भाव से करें तथा शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा किसान तक पहुंचाएं एवं जल संरक्षण विधि को भी किसानों के सामने रखें
प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एके दीक्षित ने सोयाबीन फसल की उत्पादन तकनीकी के बारे में सूक्ष्म पोषक तत्व के बारे में तथा सोयाबीन की विभिन्न किस्मों के बारे में विस्तृत रूप से तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया । उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए कहा की चौपाल के माध्यम से सतत कर्षकों के संपर्क में रहकर जागरूक किया जा रहा है तथा उपसंचालक कृषि एवं प्रधान वैज्ञानिक ने कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को प्रक्षेत्र भ्रमण करवा कर बीबीएफ़ डेमो लाइव प्रदर्शन दिखाया गया वैज्ञानिक डा आर पी एस शक्तावत ने भी तकनिकी जानकारी दी
कार्यक्रम में उपस्थित जिले के समस्त कृषि विभाग के समस्त वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी, तकनिकी सहायक, बीटीएम एवं जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन बीटीएम वेद प्रकाश सेन ने किया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!