सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विगत दिनों वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा कर शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। 03 मोटर साईकिल बरामद की गई।
फरियादी राजकुमार शोभने पुत्र रामशंकर अहिरवार उम्र 49 साल निवासी छल्लापुरा भांडेरी फाटक दतिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरी मो. साईकिल हीरो डीलक्स क्र. एमपी 32 एमबी 7188 पुलिस अधीक्षक कार्यालय पार्किंग में खडी थी जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है इस प्रकार अलग-अलग क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी अनुभाग दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में मो. साईकिल चोरों को पकड़ने हेतु टीम गठित की गई। जिसमें टीम के द्वारा चोरी करने वाले 03 विधि विरुद्ध बालको को मुखबिर की सूचना पर से पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। जिनसे पूछताछ की गई तो प्रथक-प्रथक चोरी की गई उक्त तीनो मो. साईकिल को बरामद कराया गया।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी.धीरेन्द्र मिश्रा, उनि आकाश संसिया, उपनिरी. अमित कुमार, प्रआर.497 राजेन्द्र सिंह बघेल, मआर. प्रआर. वंदना यादव, प्र.आर. 739 बृजमोहन उपाध्याय, प्र आर. 607 हेमन्त प्रजापति, आर. 765 आनन्द तोमर, आर. 348 दीपक शुक्ला, आर.298 रविन्द्र यादव, और. 396 रवि जैन की सराहनीय भूमिका रही।
















Leave a Reply