यूनिसेफ वाॅलिंटियर,विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं ग्रामवासियों ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, मिलकर किया योगाभ्यास
पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट
21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूनिसेफ वाॅलिंटियर और विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका द्वारा विद्यालय के खेल मैदान में आज विद्यार्थियों और ग्रामवासियों को योग कराया गया इस योग कार्यक्रम में शा.पूर्व.माध्यमिक.शाला पोंडी कला के शिक्षक क्रांति कुमार चंदेल ने योग के लाभ को बताते हुए संपूर्ण योगाभ्यास कराया उक्त योग दिवस के कार्यक्रम पर युनिसेफ हसदेव के हीरो वाॅलिंटियर अमन सोनी (पत्रकार) , गजानंद कंवर, सुरेंद्र कंवर, योगेश कंवर, नरेंद्र कंवर, प्रताप कंवर, सत्यप्रकाश कंवर, यश केंवट, दुर्गेश केंवट, चांदनी केंवट, कामनी कंवर और पूजा कंवर उपस्थित रहे तथा ग्राम पंचायत पोंडी कला के सरपंच माधुरी माधव श्रीवास और रोजगार सहायक तिरिथ राम सूर्यवंशी तथा शा.हाई स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र तिर्की और शिक्षक इंद्रभूषण जायसवाल, दिल सिंह कंवर, शिक्षिका ललिता कंवर, शीतल गोपाल और शा.पूर्व माध्यमिक शाला पोंडी कला के शिक्षक रुद्रमणी यादव, क्रांति कुमार चंदेल, नरेंद्र गोस्वामी तथा शा.प्रा.शाला पोंडी कला के प्रधान पाठक गोरे लाल बरेठ और शिक्षक किशोर कुमार मन्नेवार तथा विद्यार्थी भी भारी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम समाप्ति के समय अमन सोनी द्वारा यूनिसेफ और युवोदय हसदेव के हीरो के बारे में सभी ग्रामवासी एवं विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से संपूर्ण जानकारी दी।।