ललितपुर/बानपुर । थाना परिसर में गुरूवार को थाना प्रभारी निरीक्षक रहे विनोद कुमार मिश्र को पुलिस स्टाफ, स्थानीय पत्रकार व समाजसेवियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। फरवरी माह में उन्होंने थाना बानपुर का चार्ज लिया था । गुरुवार को उनका स्थानांतरण कर दिया गया। विनोद कुमार मिश्र अपने लगभग चार माह के कार्यकाल के दौरान उन्होंने सभी लोगों व स्टाफ के साथ मिलकर बहुत ही व्यवस्थित रूप से कार्य किया। विदाई समारोह में इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि बानपुर के लोगो जैसा आपसी भाईचारा और कहीं नहीं देखाई दिया। मैं हमेशा यहां के लोगों व अपने स्टाफ को याद रखूंगा । इस संभ्रांत नागरिक एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।
• सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply