Advertisement

ललितपुर : नवागंतुक थानाध्यक्ष ने कार्यभार सम्भाला।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि 20/06/2024

जिला ललितपुर जगह बानपुर 

 

नवागंतुक थानाध्यक्ष ने कार्यभार सम्भाला।

satyarath.com

ललितपुर/बानपुर । जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो ० मुश्ताक की ओर से कुछ निरीक्षक और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किये गये हैं इसी क्रम में प्रभारी आई.जी.आर.एस सियाराम पटेल का स्थानांतरण बानपुर थानाध्यक्ष हेतु हो गया है ।अतः आज सायं उन्होने थानाध्यक्ष बानपुर का पदभार ग्रहण कर लिया व सम्पूर्ण थाना परिक्षेत्र को अपराध से मुक्त करने का संकल्प लिया व बताया कि अपराधियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा व थाना परिक्षेत्र में होने वाले अपराध व अनैतिक कार्यों को शासन की मंशा के अनुसार सख्ती पूर्वक प्रतिबन्धित किया जायेगा व बताया अराजक तत्वों व अपराधी किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित करके उन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी एवं कस्बे और क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने को हरसम्भव प्रयास किया जायेगा व प्रत्येक व्यक्ति को यथोचित सम्मान दिया जायेगा । पदभार ग्रहण करने के साथ ही नवागंतुक थानाध्यक्ष ने कस्बे का पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की व इस दौरान उन्होने बैंक, बाजार ,स्कूल व सार्वजनिक चौराहों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर सम्पूर्ण थाना बानपुर स्टॉफ उपस्थित रहा ।

सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!