एनसीसी कैडेट का अभा राक क्लाइंबिंग शिविर में चयन
सोमेसर। वीर दुर्गादास उच्च माध्यमिक विद्यालय सेतरावा देचू के 6 राज एनसीसी बटालियन के जूनियर विंग के एनसीसी कैडेट भगतवीर सिंह राठौड़ का अखिल भारतीय राक लाइंबिंग प्रशिक्षण शिविर 2024 आरसीटीसी मे चयन हुआ है प्राप्त जानकारी अनुसार सेतरावा वीर दुर्गादास विधालय के एसोसिएट एनसीसी आफिसर मोहन सिंह राठौड़ ने बताया की 6 राज एनसीसी बटालियन जोधपुर के कमान अधिकारी कर्नल वीके चौहान एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमरजीत कौर के निदेशक में एनसीसी केडेट्स का साक्षात्कार लेकर चयन किया गया ये केम्प उत्तराखण्ड के पिथोरागढ़ में होगा
इन्होंने दी बधाई : एनसीसी कैडेट का अखिल भारतीय राक क्लाइंबिंग प्रशिक्षण शिविर में चयन होने पर विधालय आफिसर्स मोहन सिंह राठौड़ केडेट्स डील इन्स्टेक्टर भवानी सिंह सुबेदार श्याम सिंह छात्र नेता मूल सिंह रतन सिंह महावीर सिंह व विधालय के छात्र छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ग्रामीणों ने केडेट्स का चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी


















Leave a Reply