• कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जौनपुर , बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) द्वारा व्यापार कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, खनन, बाट-माप, सिचाई सहित अन्य सभी विभागो से राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की गयी और विद्युत, व्यापार, भू-राजस्व सहित कम राजस्व प्राप्ति वाले विभागों को राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए गये। इसके पश्चात खनन सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बड़े बकायेदारों से आरसी वसूली कराया जाए।एंटी भू-माफिया के तहत हो रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिस भी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है वहां पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करें।
उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि 05 साल पुराने मामले तथा धारा 24, धारा-80, धारा 67 से जुड़े मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण कराए साथ ही पुराने लंबित मुकदमें का निस्तारण जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया। मानचि़त्र सर्वेक्षण को जॉच के उपरान्त लॉक करने, आवास आवंटन, रियल टाइम खतौनी, वरासत, स्वामित्व योजना, घरौनी वितरण आदि की प्रगति की भी समीक्षा की।
Leave a Reply