लोकेशन छिदवाडा
✍️ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाडा
पी.आर मसराम छात्रावास अधीक्षक खमरा के द्वारा विश्व सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर में विशेष योगदान रहा
छिंदवाडा न्यूज- जिला छिंदवाड़ा के सभी अधीक्षक /अधीक्षिकाओं ने विश्व सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर जिला हॉस्पिटल में हितग्राहियों को लाकर सहयोग प्रदान किया ।इस पुनीत कार्य के लिए जनजातीय कार्य विभाग एवं सहायक आयुक्त आदरणीय श्री सत्येंद्र मरकाम सर की ओर से धन्यवाद प्रेषित -अधीक्षक पी. आर. मसराम (आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास खमरा विकास खंड बिछुआ )