• अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हुआ योग शिविर का आयोजन।
झांसी बुधवार को नगर पालिका परिषद बरूआ सागर द्वारा 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका पब्लिक इंटर कॉलेज बरूआ सागर में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय की बहनों के सहयोग से 21 जून तक चलने वाले योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
योग अभ्यास शिविर की मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला कुशवाहा ने योग को स्वस्थ जीवन का आधार बताते हुए सभी को योग अभ्यास करने की सलाह दी। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पलिया विधायक प्रतिनिधि श्री अमर सिंह कुशवाहा ने योग को मनुष्य के शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का उपाय बताया।
इस आयोजन में नगर पालिका परिषद के पार्षदगण, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अनुयाई एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने उपस्तिथ रहकर योग अभ्यास किया।