सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। धीरपुरा थाना अंतर्गत मंगलवार शाम तेज आंधी व बारिश के कारण मकान की छत गिरने से 6 लोग दब कर घायल हो गए।
धीरपुरा थाना अंतर्गत मंगलवार शाम तेज आंधी व बारिश के बाद गांव खाईखेड़ा (दसमिल) इलाके में एक मकान की छत ढह गई। घटना में मलबे में 6 लोग दब गए। जिन्हें बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में बुजुर्ग और 6 साल का मासूम भी शामिल है।
मकान के मालिक की पहचान विश्वनाथ साहू के रूप में हुई है। मलबे में विश्वनाथ साहू (65) कस्तूरी बाई (60), वर्षा (19) महेश साहू, जशवंती साहू, अर्पित (6) दब गए थे। इन सभी को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
ग्रामीणों के मुताबिक, मकान की छत पर बनी दिवाल तेज पानी और आंधी से छत पर गिर पड़ी। जिस कारण छत की पटिया टूटी और छत ढह गई। छत ढह जाने से नीचे बैठे सभी धीरपुरा थाना अंतर्गत मंगलवार शाम तेज आंधी व बारिश के ब लोग घायल हो गए। वही घयलो में तीन रिश्तेदार है जो दतिया के डगरई गांव के रहने वाले है। रिश्तेदार मुकेश अपनी पत्नी जशवती और 6 साल का बेटा अर्पित भिंड के ददरोआ सरकार के दर्शन कर घर लोट रहे थे। तेज आंधी और पानी के चलते मुकेश रिश्तेदार विश्वनाथ के घर रुक गए और हादसे का शिकार हो गए।
















Leave a Reply