न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
निर्जला एकादशी का पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। निर्जला एकादशी के अवसर पर दान पुण्य किए गए। श्रीडूंगरगढ़ में लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान पुण्य किए। सुबह से ही बाजार में चहल पहल दिखाई दी। लोग मंदिरों पर पहुंचकर देवी-देवताओं की आराधना की। पंडितों के अनुसार निर्जला एकादशी का व्रत रखने से दीर्घ आयु एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन के महात्म्य को देखते हुए लोगों ने शहर में जगह-जगह राहगीरों को शरबत और शीतल जल पिलाया।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज निर्जला एकादशी पर जगह-जगह नागरिकों द्वारा सेवा शिविर लगाकर सेवा कार्य किए गए। यहां कस्बे के मुख्य बाजार, घूमचक्कर पर ठण्ठे पेय पदार्थ राहगीरों को पिलाया गया। गौशालाओं में भी गौवंश के लिए दान पुण्य का कार्य किया गया। यहां तुलसी मेडिकल एण्ड रिसर्च सेन्टर अस्पताल के प्रशासक,चिकित्सक, कर्मचारी, मेडिकल स्टॉप ने निर्जला एकादशी पर महिला मण्डल भवन के आगे ठण्ठे पेय पदार्थ का शिविर लगाकर सेवा कार्य किया। यहां सभी ने राहगीरों व अस्पताल में रोगियों को ठण्ठा शरबत, नींबू पानी, जीरा शरबत आदि पिलाकर सेवा कार्य किया। इस दौरान अस्पताल प्रशासक सूर्यप्रकाश गांधी, डॉ. एन.पी. मारू, डॉ. राजकुमार सुथार, डॉ. अंकित स्वामी, डॉ. मोहित बंसल सहित कर्मचारी व अन्य स्टॉप मौजूद रहकर सेवा कार्य किया।

निर्जला एकादशी के उपलक्षय पर नर नारायण सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ ने की आम राहगीरों को लस्सी, छाछ, लीची शरबत, रसना शरबत, केरिपाना शरबत, और रोज शरबत का वितरण
कस्बे की संस्था नर नारायण सेवा संस्थान के जय बाहेती ने बताया कि संस्था के संस्थापक धनराज जस्सू धार्मिक पूण्य के अंतर्गत घूमचक्कर पर विशाल सेवा शिविर लगाया गया। यहां संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दिनभर बढ़ चढ़कर सहयोग किया। यहां लस्सी, छाछ, लीची शरबत, केरीपन्ना शरबत, रसना शरबत, रोज शरबत का वितरण राहगीरों व आम जनमानस को वितरण किया गया। इस दौरान संस्थाओं द्वारा संस्थान अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी, श्याम करनानी, आनंद जोशी, भंवरलाल सोनी, विनोद तोलम्बिया, पवन स्वामी, कैलाश सारस्वत, नारायण प्रजापत, गोसेवार्थ सुंदरकांड मंडली के सदस्य, मोमासर मित्र मंडली के सदस्य और रतनगढ़ से वकील लक्ष्मण प्रजापत, एडवोकेट भगवान सारस्वत, राजकुमार राजपुरोहित, सत्यनारायण स्वामी, शंकर सोनी, गणेश शेखावत, श्याम गिरी महेंन्द्रनाथ सहित संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इसी तरह मैन बाजार बस स्टैण्ड दूर्गा पान भण्डार के पास टीम जैन युवक परिषद
“सेवा परमो धर्म”
मनुष्य को हमेशा सेवा करते हुए जीवन व्यतीत करना चाहिए क्योंकि मानवता इंसान का सिर्फ एक अच्छा गुण ही नहीं बल्कि उसका धर्म ही होता है. सभी धर्मों में मानव सेवा को ईश्वर की सेवा बताया गया है. इसी क्रम में सशक्त जैन युवाओं की सक्रिय टीम जैन युवक परिषद श्री डूंगरगढ़ द्वारा आज दिनांक 18 6.2024 को शरबत,जल व मिल्क रोज वितरण का कार्य किया गया जिसमें संयोजक श्री संजय पुगलिया ने अपनी संपूर्ण टीम के साथ श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार ऑटो स्टैंड के पास सैकड़ो लोगों को इस कड़क धूप में लाभान्वित किया। जैन युवक परिषद के लगभग 30 कार्यकर्ताओं ने इसमें अपनी सहभागिता दर्ज करवाई एवं आगे भी अनेकों अनेक सेवा कार्य करने की रुचि बताते हुए तन मन धन से सक्रिय रहने की बात कही इस दौरान जैन युवक परिषद संयोजक संजय पुगलिया, चमन श्रीमाल, गौरव बोथरा, सुमित बरड़िया, लक्ष्मीपत भादानी, मोहित बोरड़, हरीश डागा, महेन्द्र मालू, आकाश बैद, दीपांशु तातेड, सुनील डाकलिया, अंकित पुगलिया, अशोक झाबक, रजत सिंघी, मुदित पुगलिया, प्रदीप मालू, आतिश डागा, ऋषि झाबक, यस चोपड़ा, अमित पारीक सहित परिषद् के कार्यकर्ताओं ने सेवा दी


इसी क्रम में आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ फेसबुक ग्रुप व मानवाधिकार एव आरटीआई ने रेलवे स्टेशन पर दी सेवा
निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य पर आपनो गांव श्रीडूंगरगढ़ ग्रुप परिवार राजेंद्र स्वामी और मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता समिति के प्रदेशाअध्यक्ष ललितसिंह ओड़ नेतृत्व में आम राहगीरों को घूमचक्कर पर लस्सी, छाछ, लीची शरबत और ठंडे पानी की व्यवस्था की। आपनो गांव श्री डूंगरगढ़ ग्रुप परिवार के राजेंद्र स्वामी ने बताया की हमारा ग्रुप 2017 से लगातार क्षेत्र में सेवा कार्य में लगी हुई सेवाभावी सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की, धुमचक्कर, बाजार में जगह जगह ठंडे पानी के केम्पर रखे। जिसमे में ग्रुप के सदस्यों ने बढ़ चढ़ के सहयोग किया। ग्रुप के सहयोग कर्ताओ के सहयोग से इस प्रकार की सेवा हो सकती है। सभी सदस्य सेवा परमो धर्म के आधार पर सेवा दे रहे है। लस्सी, छाछ, शरबत का वितरण आम जनमानुष के लिए किया गया इस विशाल सेवा में सभी का योगदान रहा है सेवादारों में किशन जी कायल, रामुनाथ जाखड़, गंगाराम जी कुकणा, बिजय टोगसिया, विष्णु कायल, संदीप कायल, गोपाल कायल, हर्षित, गणेश सिंह राजपूत, शिवपाल, महावीर, दीपू भार्गव, अनमोल मोदी, ललित सिंह ओड, अबु साहिल भुट्टा, विजय नाई, करण सोनी, श्रीरामस्वामी, प्रवीण, देवेंद्र आदि





















Leave a Reply