Advertisement

महराजगंज : पत्नी बन रही थी,पति के अवैध प्यार में रोड़ा,तो पति ने ग्लाइंडर मशीन से पत्नी का काटा गला।

www.satyarath.com

पत्नी बन रही थी,पति के अवैध प्यार में रोड़ा,तो पति ने ग्लाइंडर मशीन से पत्नी का काटा गला।

satyarath.com

☞ पति के अवैध सम्बन्धों को लेकर पत्नी करती थी विवाद

☞ नव विवाहिता पत्नी की ग्लाइंडर मशीन से गला काटकर,पति ने उतारा मौत के घाट

☞ पनियरा थाना क्षेत्र के खुटहा बाजार का है मामला,जांच में जुटी पुलिस

☞ पनियरा थाना क्षेत्र स्थित खुटहा बाजार में एक नव विवाहिता की ग्लाइंडर मशीन से गला काट कर हत्या किए जाने की खबर प्रकाश में आई है।

satyarath.com

ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची मुकमी पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई,मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना एवं सीओ सिटी आभा सिंह ने पहुंच कर घटना का लिया जायजा।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

satyarath.com

satyarath.com

मृतका के भाई संदीप पासवान के अनुसार,महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के गौरा दुबे गांव निवासिनी,मृतका पूनम पासवान पुत्री विनोद पासवान (20 वर्ष) का विवाह 7 मई 2023 को,इसी जिले के पनियरा थाना क्षेत्र स्थित,खुटहा बाजार निवासी अजय पासवान पुत्र अमरजीत पासवान के साथ हुई थी।संदीप के मुताबिक अजय के परिवार के इच्छानुसार दहेज की रकम देकर धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ।मृतका पूनम पासवान की मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गरम है।

satyarath.com

चर्चाओं के मुताबिक मृतका पूनम पासवान,अपने पति अजय पासवान के,अवैध प्यार को लेकर बार – बार रोकती थी।जो अजय और उसके परिवार को नागवार गुजरती थी।

अपने अवैध प्यार में पागल हुआ पति अजय पासवान ने सोमवार/मंगलवार की रात अपनी पत्नी पूनम पासवान की ग्लाइंडर मशीन से गला काट कर हत्या कर दिया।

मंगलवार की सुबह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पहुंची पनियरा थाना पुलिस ने जांच में जुट गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना एवं सीओ सिटी आभा सिंह,मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया।तथा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी लगाया गया है।इस घटना में पुलिस के द्वारा चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ किए जाने की सूचना मिली है।

पड़ोस में था बर्थ डे पार्टी बताया जाता है कि आरोपी अजय पासवान के पड़ोस में (उसके घर से कुछ ही दूर) बर्थ डे पार्टी आयोजित था,जिसमें डीजे बज रहा था।भीड़ और डीजे की शोर में मौके का फायदा उठाकर आरोपी पति अजय पासवान ने अपनी पत्नी पूनम पासवान की जिंदगी खत्म कर दिया।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Mon.9670089541.

महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!