अमरपाटन -आरटीआई कार्यकर्ता पीयूष त्रिपाठी पर हुआ प्राणघातक हमला ,
तीन की संख्या में आए बदमाशों ने हाइवे पर रास्ता रोक की मारपीट , सर पर फोड़ी बियर की बोतल , आई गंभीर चोट , घटना अमरपाटन थाना अंतर्गत NH-30 ग्राम पर्सवाही नर्सरी के पास की , घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुँची डॉयल 100 , आरटीआई कार्यकर्ता को लाया गया सिविल अस्पताल अमरपाटन
जिला रिपोर्टर रोहित पाठक