न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
साल भर में सबसे बड़ी व पुण्यशाली माने जाने वाली निर्जला एकादशी पर आज अनेक सेवा व धर्म पुण्य के आयोजन हुए। बता देवें मंगलवार को निर्जला का व्रत रखा जाएगा व कल भी पूरे दिन अनेक सेवा आयोजन होंगे।
माहेश्वरी महिला समिति की सदस्य महिलाओं ने दान पुण्य कर मनाई एकादशी।
श्रीडूंगरगढ़ माहेश्वरी महिला समिति की सदस्य महिलाओं ने सोमवार को संगठन के बैनर तले निर्जला एकादशी का पर्व मनाया महिलाओं ने मटके, चलनी, चीनी व तरबूज व पानी के टैंकर की सेवाएं विभिन्न स्थानों पर दी। महिलाओं ने भजन किर्तन भी किया। इस दौरान मंडल की शांतिदेवी लखोटिया, अध्यक्ष ललिता सोमानी, पूनम दरक, कृष्णा पेडीवाल, कौशल्या झंवर, सरलादेवी सोमानी, कांता झंवर, किरण सोमानी, रेखा मूंधडा, अनु राठी, मंजू पेड़ीवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद रहें।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्य महिलाओं ने किया दान पुण्य।
आड़सर में कानोत परिवार ने की गन्ने के रस की सेवा।
निर्जला एकादशी मे पावन व पुण्य पर्व पर क्षेत्र के गांव आड़सर पुरोहितान के कानोत परिवार ने गांव के बस स्टैंड पर गन्ने के ज्यूस वितरण का आयोजन किया। कानोत परिवार कहना है की आज के पुण्य दिवस व भीषण गर्मी को देखते हुए यह आयोजन किया गया है जिसमे बस यात्रियों व राहगीरों को गन्ने के ज्यूस का वितरण किया। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला व राहगीरों को गर्मी से राहत दी। इस दौरान लक्ष्मण सिंह, प्रेम सिंह, हेमंत सिंह, प्रताप सिंह, राहुल सिंह, अजीत सिंह, हनुमान सिंह, विपिन सिंह व निर्मल सिंह राजपुरोहित सहित अन्य लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरागढ़-युवाओं ने निभाई भागीदारी,किया ज्यूस का वितरण