रिपोर्टर __देवीनाथ लोखंडे बैतूल
अस्पताल रोड़ पर अस्थायी बस स्टैंड होने से 108 एंबुलेंस को आने जाने में हो रही बाधा
नाम बोरदेही का और चल रहा बस स्टैंड इटावा में अस्थायी
ग्रामीण कर रहे हैं बोरदेही में स्थाई बस स्टैंड की मांग
बोरदेही- बैतूल जिले के ग्राम पंचायत बोरदेही के नाम से बस स्टैंड है जो बोरदेही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इटावा मेन रोड पर स्थित कर रखा है | जो कि अस्थायी बस स्टैंड बनकर शासन प्रशासन की अवैध शासकीय जमीन पर चल रहा है| जबकि वह बस स्टैंड बोरदेही पंचायत में रहना चाहिए आये दिन अस्पताल रोड़ पर बसे एवं आटो खड़े होने की वजह से एंबुलेंस 108 एवं डायल 100 को आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| अतिक्रमण कर दुकानदारों ने रोडों पर शासकीय जमीन पर ऐसे कब्जा कर रखा है | जैसे सरकार ने रोड़ और रोड़ की शासकीय जमीन उनके हवाले कर दी| जिससे अस्पताल में मरीजों को एंबुलेंस से लाने से लेकर जाने तक बड़ी मकसद करना पड़ता है| भाजयुमो मंडल अध्यक्ष का कहना है कि बोरदेही के नाम से बस स्टैंड एवं बसे चलती है तो सारी बसे बोरदेही से आवागमन होना चाहिए | जिससे अस्पताल के मुख्य रोड़ अतिक्रमण पुरी तरह हट जाऐगा | और एंबुलेंस और डायल 100 को आने जाने में कोई दिक्कत का सामना नही करना पडेगा| मुलत: बोरदेही में बस स्टैंड के लिए पर्याप्त जगह है चाहे तो आमला जाने वाली और मुलताई की ओर जाने वाली सारी बसे बोरदेही से आवागमन कर सकती है | जिससे बोरदेही नागर के छोटे मोटे दुकानदारों को भी अच्छी आमदनी हो सकेगी | जिससे उनके परिवार का भरणपोषण हो सकेगा| बोरदेही पंचायत के पूर्व सरपंच चेतराम खंडाग्रे ने भी बसों को स्थाई बस स्टैंड बोरदेही में करवाने का प्रयास किया था जिसमें कुछ दिन बस पुर्णत: बसे खडी़ रहने लगी थी| फिर बसे डा्यवर अपनी मनो पल्ली चलाकर बसो इधर उधर अस्पताल रोड़ पर खडी़ करने लगे जिससे यात्रीगण को परेशानी का सामना करना पड़ता है|
मरीजों के वाहन आने जाने में हो रही परेशानी
बकाया शासन प्रशासन ने 10 से बाहर फिट रोड़ चिंहनित कर रखा है उसके वावजूद भी अस्पताल मेन रोड पर अतिक्रमण कर वाहनों को दुकानदार खड़ा करते हैं| जिससे अस्पताल में जाने के लिए एंबुलेंस को इंतजार करना पड़ता है| कुल मिलाकर मनो पल्ली चल रही है| अगर बोरदेही का बस स्टैंड बोरदेही में चला जाऐ तो इस तरह की दुविधा नहीं होगी| बोरदेही के नाम से जो बस स्टैंड इटावा में अस्थायी चल रहा है| वह बोरदेही में स्थाई हो जाऐगा | इसे बोरदेही पंचायत भी यही कई वर्षों से चाह रही है कि बस स्टैंड बोरदेही में स्थाई रूप से जगह चिंहनित कर सुचारु रूप से चल सके| जिससे अस्पताल का मेन रोड सुचारू रुप से आवागमन मुक्त हो जाऐगा| एवं एंबुलेंस एवं डायल 100 को आने जाने में परेशानी का सामना नही करना पडेगा|
पूर्व में भी बसों को बोरदेही में खडी़ करने के लिए मांग कर चुके हैं
बोरदेही ग्रामीणों ने पहले भी कई बार बोरदेही में बस खडी़ करने के लिए आवेदन पत्र के माध्यम से बहुत बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई और इस ओर धयान नहीं दिया गया| अगर बसे मुलताई और आमला की ओर बोरदेही से संचालित होगी तो किसी भी प्रकार की कोई भी अस्पताल मेन रोड पर बाधा नहीं आऐगी| आसानी से आमला जाने के लिए और बोरदेही मार्ग से मुलताई जाने वालो को पुर्ण रूप से रास्ता कि लियर रहेगा| और स्थाई बस स्टैंड होने की वजह से बेरोजगार को छोटा मोटा रोजगार मिल सकेगा| बोरदेही के पुर्व सरपंच चेतराम खंडाग्रे ने भी बसों को बोरदेही में खडी़ करने के लिए प्रयास किया था जिससे बोरदेही के मिशन स्कूल के पास बसों के लिए बस स्टैंड स्थाई रूप से चल रहा था| फिर अचानक बसे इधर उधर खडी़ करने लगे जिससे बोरदेही अस्पताल रोड़ पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है|
इनका क्या कहना है
बहुत से मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को लेकर जाने में अस्पताल के मुख्य रोड़ पर बस एवं आटो खड़े होने की वजह से घंटो एंबुलेंस खडी़ रखवाते है और बदसलूकी करते हैं बस डा्यवर और आटो चालक जिससे मरीज की सिरियस कंडीशन हो जाती है
आंनद वाईकर मंडल अध्यक्ष
भाजयुमो ग्रामीण मंडल आमला
अगर बस स्टैंड बोरदेही में रहता है यात्रीयो को खास कर महिला एंव स्कूल कालेज के बच्चों को समय पर पहुचने मे मदद मिलेगी और रात्रि कालिन महिला सुरक्षित रहेगी|
रोशन भुम्मकर उपाध्याक्ष
अनुसुचित मोर्चा भाजपा ग्रामीण मंडल आमला
बोरदेही में अगर बस स्टैंड आ जाता है तो किसी भी प्रकार से कोई दुविधा उत्पन्न नहीं होगी बोरदेही में बसो की लिए पर्याप्त जगह है आसानी से बसे खडी़ रह सकती है|
संदीप वाईकर पत्रकार बोरदेही
बोरदेही के नाम से बसों के परमिंट है तो बसे बोरदेही में खडी़ रहना चाहिए बोरदेही में स्थाई बस स्टैंड के लिए पर्याप्त जगह है परिमिट का गलत उपयोग हो रहा है
सुजीत खंडाग्रे जनपद सदस्य बोरदेही