लखीमपुर : जर्जर 11 केवी लाइन से हुआ बड़ा हादसा 3 की मौत दो झूलसे।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्टर मतीन अहमद
लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश
• जर्जर 11 केवी लाइन से हुआ बड़ा हादसा 3 की मौत दो झूलसे।
थाना हैदराबाद क्षेत्र के बड़ी नहर पर टूटी पड़ी 11 हजार लाइन की चपेट में आया परिवार 3 लोगों की मौत….
बाइक से जा रहा परिवार तार की चपेट में आया बाइक में लगी आग,बाइक सवार एक महिला एक बच्चे समेत तीन लोगों की झुलस कर मौत
पीलीभीत जिले के रहने वाले थे मृतक
दर्दनाक हादसे में बाइक सवार बबलू (17) पुत्र अमरीश, मंजू (40) पुत्री अमरीश, अनमोल (4) पुत्र सोनेलाल की मौत हो गई। जबकि बिंदिया (55) पत्नी अमरीश और खुशी (6) पुत्री सोनेलाल झुलस गई। ये नीमगांव से शादी का निमंत्रण देकर अपने घर वापस बहादुरपुर, थाना सेहरामई, जिला पीलीभीत के लिए लौट रहे थे। घटना का संज्ञान लेते हुए मृतको को पांच पांच लाख रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री ने देने की घोषणा की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिये ।