रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) भागवत कथा सुनाते हुए ब्यास की अत्यधिक गर्मी के चलते हुई मृत्यु (कौंधियारा प्रयागराज )-साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा सुनाते हुए कथा व्यास की अत्यधिक गर्मी के चलते मृत्यु हो गई। जिससे कथा स्थल पर कोहराम मच गया। कौंधियारा ग्राम पंचायत कुलमई के मजरा सुखलाल का पूरा गांव में राम कैलाश पाल के आवास पर साप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा चल रही थी। जिसमें कौंधियारा क्षेत्र के टिकरी (अकोढ़ा)गांव निवासी भागवत व्यास पं निशाकर त्रिपाठी 65 वर्ष कथावाचक के रूप में रहे।कथा के पांचवें सोमवार के दिन कथा सुनाते हुए कथावाचक व्यास अचानक गर्मी से व्याकुल होकर बेहोश हो गए। दोपहर विश्राम के समय उनकी अचानक तबियत बिगड़ी जिससे तत्काल आनन- फानन में लोगों की ओर से पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।जहां पर
डॉक्टरों की ओर से मृत घोषित कर दिया गया।डॉक्टर के मुताबिक अत्यधिक गर्मी के चलते इनकी मृत्यु हो गई है।सूचना पर टिकरी(अकोढ़ा) गांव में जहां मातम छा गया।वहीं घर में कोहराम मच गया।शव जब घर पहुंचा तो पत्नी कुसुम देवी बेसुध हो गई।वही परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल रहा।पं निशाकर त्रिपाठी के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र लोकपति त्रिपाठी जहां घर पर ही रहते है। वहीं दूसरा पुत्र अंबुज त्रिपाठी गुजरात के एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। तीन पुत्रियां पुष्पा,रूपा,रेखा तीनों विवाहित हैं।परिजनों के मुताबिक मंगलवार को इनका अंतिम संस्कार मनैया गंगा घाट पर किया जाएगा ।
भागवत कथा सुनाते हुए ब्यास की अत्यधिक गर्मी के चलते हुई

















Leave a Reply