न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*============================*
*1* जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हुई, रेल मंत्री ने 10-10 लाख रु के मुआवजे का ऐलान किया
*2* मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ा? ड्राइवर की मौत; पार्सल वैन ने बचाया वरना हो सकता था कोरोमंडल एक्सप्रेस जैसा हादसा
*3* जम्मू-कश्मीर के बाद मणिपुर पर एक्शन की तैयारी, अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई; मई 2023 से जारी हिंसा में 200 से ज्यादा मौतें हुईं
*4* जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल हुआ, यह दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज; संगलदान-रियासी के बीच 30 जून से चलेगी पहली ट्रेन
*5* दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिजली गुल, T-3 टर्मिनल पर काउंटर ठप हुए, आधे घंटे तक चेक इन और बोर्डिंग नहीं कर सके पैसेंजर
*6*’सेल्फ प्रमोशन का मंच बना रेलवे’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
*7* भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होंगी आधुनिक तकनीक वाली छह पनडुब्बियां, स्पेन में होगा परीक्षण
*8* कौन बनेगा विपक्ष का नेता? राहुल किस सीट से देंगे इस्तीफा? आज खरगे के घर पर तय कर लेगी कांग्रेस
*9* JDU सांसद बोले-वोट नहीं दिया, यादव-मुसलमानों का काम नहीं करूंगा, आएं तो चाय, नाश्ता कराकर वापस लौटा दूंगा; RJD ने कहा- सदस्यता खत्म हो
*10* भाजपा तो 40 सीट नहीं ला पाती, यह रिजल्ट भी EVM का खेल है; अदालत जाएगी उद्धव सेना
*11* BJP ने भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी बनाया; धर्मेंद्र प्रधान और बिप्लब कुमार देव को हरियाणा की जिम्मेदारी
*============================*