न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.अवैध डोडा पोस्त बरामद,दो गिरफ्तारः बज्जू और फलौदी के युवक 37 किलो डोडा पोस्त लेकर जा रहे थेबीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में अवैध रूप से डोडा पोस्त ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों से पुलिस ने 37 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि बज्जू थाना क्षेत्र में एक वाहन में दो युवक डोडा पोस्त लेकर जा रहे हैं। इस वाहन को रास्ते में रोककर चैक किया तो वाहन में प्लास्टिक की दो अलग-अलग थैलियां मिली। जिसमें 37 किलो डोडा पोस्त था। इस वाहन से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक फलौदी निवासी बुद्धाराम बिश्नोई (37) और बज्जू निवासी राम नारायण बिश्नोई (25) को गिरफ्तार किया गया। रामनारायण नगरासर गांव का रहने वाला है। वहीं बुद्धाराम फलौदी पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर लखवीर सिंह को सौंपी गई है। फलौदी पुलिस से बुद्धाराम का और भी रिकार्ड लिया जा रहा है। फिलहाल दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
2.शहीद स्मारक पर छेड़छाड़ का मामला -शहीदों के स्मारकों पर वॉर ट्रॉफियां तो रख दी गईं, लेकिन उनकी सुरक्षा नहीं हो पा रही है। शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के म्यूजियम सर्किल स्थित स्मारक पर लगे एयरक्राफ्ट से छेड़छाड़ की गई है। बताया जाता है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने कॉकपिट का दरवाजा तोड़ डाला। एक पंख भी डेमेज कर दिया। कुछ उपकरण भी निकाल ले गए। शहीद के भाई सीताराम सियाग ने पुलिस को इसकी। सूचना दी है। उन्होंने बताया कि पांच साल पहले भी प्रतिमा के पैडल के साथ छेड़छाड़ हुई थी। आपको बता दे इस से पहले डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से भी एक युवक चश्मा चुरा ले गया था। बाद में पुलिस ने उसको पकड़ भी लिया था।
3.कुल्लू-मनाली घूम कर वापस लौट रहे दोस्तों की कार बीकानेर में पलटी, एक की मौत-कुल्लू-मनाली घूम कर वापस अपने शहर नागौर जा रहे हैं पांच दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे एक की मौत हो गई और चार जने घायल हो गए। हादसा भारत माला रोड पर हुआ। इस दौरान कार चालक की मौत हो गई। जानकारों के अनुसार कार की गति तेज थी और वह अनियंत्रित होकर लोहे के डिवाइडर से टकरा गई।
4.बीकानेर:पहले अधेड़ को उतारा मौत के घाट, सुबह बोले बॉडी ले जाओ- बीकानेर में आये दिन शव मिलना अब आम बात हो गई है। पुलिस भी इन अपराधों को रोकने में नाकाम है। रविवार को शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में स्थित एक अवैध शराब के ठेके में अधेड़ मृत मिला। आरोप है कि शराब दुकान संचालक ने पीट-पीटकर रात में ही मार डाला। शव को दुकान में बंद कर चले गए। सुबह परिवार वालों को बताया कि अपने परिजन की बॉडी ले जाओ। अब आक्रोशित लोगों ने मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है। आपोपियों को गिरफ्तार कर वांछित कार्रवाई नहीं करने तक शव उठाने को तैयार नहीं है। लगभग 50 वर्षीय गणेश प्रजापत की मौत हुई है। बताया जाता है कि परिजन रातभर से उसे तलाश कर रहे थे। सुबह एक फोन आया कि गणेश का शव शराब की दुकान में पड़ा है। परिजन का कहना है है कि पूगल रोड रेलवे बाइपा पर संचालित जय भवानी वाइंस की अवैध ब्रांच पर गए तो दुकान बंद थी। शटर खुलवाकर देखा तो अंदर गणेश अचेत था। बेहोश समझकर हॉस्पिटल ले गए तो डॉक्टर्स ने गए तो दुकान बंद थी। शटर खुलवाकर देखा तो अंदर गणेश अचेत था। बेहोश समझकर हॉस्पिटल ले गए तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसको लेकर मृतक के परिजनों ने मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है।
5.भारतमाला पर दुर्घटना में युवक ने गवाई जान-देशनोक थाने में गौतम पुत्र आदित्य नारायण सिखवाल निवासी निम्बी जोधा, लाडनू ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके दोस्त कमल सोनी ने भारतमाला पर लापरवाही से गाड़ी चलाकर एक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था जिस पर सामने नीलगाय आ गई और गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें कमल सोनी की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मालाराम को दी है।
6.मारपीट की घटना में दो पक्षों ने परस्पर करवाए मामले दर्ज-देशनोक थाने में हीरालाल पुत्र केशुराम जाट निवासी बरसिंहसर ने इसी गांव के सहीराम पुत्र रामजस जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा और उसकी जेब से 10,857 रूपए निकाल लिए। इसी मामले में परस्पर मामला दर्ज करवाते हुए सहीराम पुत्र रामजस जाट ने हीरालाल, खींयाराम व केशुराम के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर इनकी जांच एएसआई हनुमंत सिंह को दी है।
7.दो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज – बज्जू थाने में चक 7 बीजेएम निवासी पूनमचंद पुत्र बीरबलराम विश्नोई ने इसी गांव के राजाराम पुत्र अर्जुनराम, रामनिवास पुत्र राजाराम विश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 11 जून को उसके साथ मारपीट कर उसे चोटिल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को सौप दी
8.एसएचओ के साथ मारपीट, जाब्ता मौके पर- बीकानेर के नोखा थाने में इलाके के जसरासर में थाने की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसारबीकानेर पुलिस थाने की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास मौके पर पहुंचे एसएचओ के साथ हुई हाथापाई भेजा गया अतिरिक्त जाब्ता बीकानेर के नोखा सर्कल के अंतर्गत आने वाले जसरासर पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों व एसएचओ के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई है। जसरासर थाने की विवादित जमीन का मामला बताया जा रहा है और कोर्ट स्टे आने के बाद तारबंदी करने की सुचना पर जसरासर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों के बीच कहां सुनी हो गई और और मामला हाथापाई तक आ गया। मिली जानकारी के अनुसार एसएचओ संदीप बिश्नोई के साथ बदसलूकी की गई और मारपीट करने की भी घटना मानिन आई है जिसके बाद अतिरिक्त जाब्ता मौके पर जाइतपापा जाता जाता भेजा गया है और दो लोगों को पुलिस ने राउंड अप भी किया है