Ravishankar ojha
अवैध शराब दुकान संचालक ने युवक को पीटकर मार डाला, परिजनों ने मोर्चरी के आगे धरना दिया
बीकानेर में आये दिन शव मिलना अब आम बात हो गई है। पुलिस भी इन अपराधों को रोकने में नाकाम है।
रविवार को शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में स्थित एक अवैध शराब के ठेके में अधेड़ मृत मिला। आरोप है कि शराब दुकान संचालक ने पीट-पीटकर रात में ही मार डाला। शव को दुकान में बंद कर चले गए। सुबह परिवार वालों को बताया कि अपने परिजन की बॉडी ले जाओ। अब आक्रोशित लोगों ने मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है। आपोपियों को गिरफ्तार कर वांछित कार्रवाई नहीं करने तक शव उठाने को तैयार नहीं है। लगभग 50 वर्षीय गणेश प्रजापत की मौत हुई है। बताया जाता है कि परिजन रातभर से उसे तलाश कर रहे थे। सुबह एक फोन आया कि गणेश का शव शराब की दुकान में पड़ा है। परिजन का कहना है है कि पूगल रोड रेलवे बाइपास पर संचालित जय भवानी वाइंस की अवैध ब्रांच पर गए तो दुकान बंद थी। शटर खुलवाकर देखा तो अंदर गणेश अचेत था। बेहोश समझकर हॉस्पिटल ले गए तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसको लेकर मृतक के परिजनों ने मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है।