अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
माइलस्टोन स्कूल का शिक्षामंत्री ने किया उद्घाटन
स्कूल चलाना,शिक्षक बनना कठिन कार्य, फीस के आभाव में कौई विध्यार्थी शिक्षा से बंचित न रहे,अभिभावक भी जिम्मेदारी निभयेः शिक्षामंत्री उदय प्रताप
शिक्षक की एक गलती राष्ट्र को विध्वंस कर देगीःदर्शन सिंह
सालीचौका नरसिंहपुर,किसी भी शिक्षा मंदिर स्कूल को चलाना ,उससें भी कठिन कार्य शिक्षक बनना है ,नयी शिक्षा नीति कारगर उस समय सिद्ध होगी तब पूरे देश में सबको समान शिक्षा मिलेगी,अभिभावक भी स्कूलों में पैरिंट्स मिटींग जरूर जायें अपनें बैटों की पढाई पर समीक्षा करें,वहीं कौई भी होनहार छात्र फीस के आभाव में शिक्षा से बंचित न रहे, उक्त उदगार, गत दिवस क्षेत्र के पहले सीबीएसई माइलस्टोन इंटरनेशनल स्कूल पोडार सालीचौका का शुभारंभ के मौके पर गाडरवारा विधायक, परिवहन व शिक्षामंत्री राव उदयप्रताप सिंह के मुख्यातिथ्य के रुप में व्यक्त किये ,वहीं अध्यक्षता के रुप मे नवनिर्वाचित सांसद चौधरी दर्शन सिंह ने अपने उदबोधन में कहा बकील,डाक्टर, इंजीनियर की गलती ढांकी और दरकिनार कर भुलाई जा सकती हैं लेकिन शिक्षक की एक भूल या गलती संपूर्ण देश में विधवंस फैला सकती हैं इसलिए शिक्षक को सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए क्योंकि शिक्षक गुरु ही पूजन योग्य होते हैं
स्कूल की प्राचार्या श्रीमति सतरूपा बैनर्जी ने स्कूल का नाम माइलस्टोन क्यों रखा गया का स्क्रीन पोस्टर के माध्यम के द्वारा विस्तार से जानकारी दी वहीं पंकज रोहेला द्वारा स्कूल की प्राथमिक जानकारी दी गई।
उपरोक्त उद्घाटन समारोह पूर्व विधायक श्रीमति साधना स्थापक, जिलापंचायत सदस्य श्रीमति रिचा स्थापक,डा.योगेश कौरव,समाजसेवी व नर्मदा शुगरमिल के संचालक विनित महेश्वरी, जिला योजना समिति सदस्य व पार्षद जितेंद्र राय, नपं.अध्यक्ष कैलाश सिलावट,उपाध्यक्ष श्रीमति छोटीबाई/रामनारायण बडकुर, के विशिष्ठ अतिथ्य संपंन्न हुआ।।
इस मौके पर
अभिलाष मिश्रा जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर,
नीलेश अवस्थी पूर्व विधायक पाटन,
शिवाकांत मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष गडरवारा,
श्रीमती अर्चना शर्मा अकोला,
श्रीअग्रवाल सांईखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि,
कीरत दद्दा सांईखेडा मंडल अध्यक्ष, मुकेश मैरया, मंडल अध्यक्ष श्री पैगवार
कामता पटेल मंडल सालीचौका अध्यक्ष,
जय प्रकाश वर्मा महामंत्री
जिनेश जैन,
मोहर कांत पटेल,अनुज चौकसे एडवोकेट व औथकमिश्नर गाडरवारा,रविशैखर जायसवाल,
यासीन खान बैरागढ़,राहुल राय,प्रखर राय, पं.खैमचंद शास्त्री ओमप्रकाश तिनगुरिया, प्रदीप मैहरा,राजेंद्र मिस्त्री,विजय गुप्ता, गोपाल विश्वकर्मा,प्रशांत गुप्ता, मनमोहन टेलर,मनीष गुप्ता पवन गुप्ता,हैमराज चौकसे,अवधेश चौकसे(पत्रकार),उमेश पाली, मनोहर भैय्या राय,,सुदामा प्रसाद राय,बीरेंद्र भैय्या चौकसे,अमित चौकसे, संतोष राजपूत,नवल राय ,रंजीत राय,सहित शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी, सैकडों क्षैत्रीय जन ,व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन सत्यप्रकाश बसेडियां व आभार स्कूल प्रबंधक गजराज सिंह रोहेला ने व्यक्त किया।