संवाददाता-हेमन्त नागझिरिया
बड़वानी / 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से 16 जून गंगा दशहरा तक चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे द्वारा क्षेत्र के प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर
बंधारेश्वर महादेव के परिसर देवा दी देव महादेव का पूजन अभिषेक एवं आरती कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ने अपने उद्बोधन में पौधारोपण एवं जल संरचनाओं को सहेजने का आवाहन किया। हम हमारे पुरानी जल संरचनाओं को चाहे डेम हो, बांध हो, निस्तार तालाब हो, बावड़ी, कुएं को जितना सहेज कर रखेंगे, जितनी उनकी देखभाल करेंगे, उतना ही हमारे भविष्य के लिए और बच्चों के भविष्य के लिए सुरक्षित रहेगा। क्योंकि जल है तो जीवन है, बड़े-बड़े तालाबों से गाद एवं मिट्टी निकालकर उन्हें गहरा किया गया। अभियान अंतर्गत पुरानी बावड़ियों को कुएं को साफ सफाई कर पुनर्जीवित किया गया, नहरो की मरम्मत करवाई गई जिससे क्षेत्र में जल स्तर बढ़ेगा और क्षेत्र हरा भरा होगा।
इस दौरान विधायक ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बंधारेश्वर मंदिर के प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर सभी से अनुरोध किया कि वह भी अपने-अपने क्षेत्र में पांच पौधे़ अवश्य लगाएं पेड़ हमारा भविष्य है हमारा जीवन है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामीण जन तथा शासकीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।