• महिला ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर स्वयं खुदकुशी की।
रायबरेली जिले की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के विजई का पुरवा मजरे लोदीपुर उतरावां गांव की रहने वाली महिला ने रविवार दोपहर पहले अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद स्वयं खुदकुशी कर ली। जिस समय घटना हुई, उस समय घर पर कोई नहीं था। पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। घटना की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि मृतक महिला मानसिक रोगी थी। इसी वजह से उसने किसी बात से खफा होकर घटना को अंजाम दिया।
विजई का पुरवा मजरे लोदीपुर उतरावां गांव निवासी रतीभान यादव किसानी करता है। पहली पत्नी के बच्चे न होने पर उसने आठ साल पहले श्रीमती सोनी (35) के साथ दूसरी शादी की थी। शादी बाद उसे दो बच्चे रौनक यादव (05), रिमझिम (03) हुए।
रविवार को रतीभान अपनी बहन को छोड़ने उसके घर चला गया था, जबकि उसकी पहली पत्नी खेत गई थी। दोपहर दो बजे पहली पत्नी घर पहुंची तो देखा कि सोनी का शव घर के अंदर पंखे के हुक से साड़ी के अंदर लटक रहा था, जबकि उसके दो बच्चे रौनक, रिमझिम तखत पर मृत अवस्था में पड़े थे। यह देख वह बिलख पड़ी।महिला ने गला दबाकर दोनों बच्ची की हत्या की। घटना की जानकारी पर एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल, एएसपी नवीन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। एएसपी का कहना है कि बच्चों की हत्या करने के बाद महिला ने खुदकुशी की है। उसके मानसिक रोगी होने की बात सामने आई है।एस.पी. का कहना है कि पति से पूछताछ में पता चला है कि महिला गुस्सैल थी। स्पष्ट तौर पर यह घटना किसलिए हुई, इसकी जांच कराई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।