सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
श्री खेड़ापति हनुमान मठ समिति ने किया सांसद रोड़मल नागर का स्वागत
सुसनेर। रविवार को राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार भाजपा सांसद बनने के बाद क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल एवं लोगो की आस्था के केंद्र स्थानीय कंठाल नदी सुसनेर किनारे स्थित एक वर्ष से अधिक प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मठ मन्दिर में दर्शन करने के लिए सांसद रोड़मल नागर का स्वागत एवं सम्मान श्री खेड़ापति हनुमान मठ मन्दिर समिति के अध्यक्ष रामसिंह कांवल एवं मन्दिर समिति सदस्य लक्ष्मणसिंह कांवल, कैलाश नारायण बजाज, टेकचंद गहलोत, विष्णु भावसार, दीपक गिरी आदि के द्वारा साफा बांधकर, सरोफा एवं हारफुल माला पहनाकर किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, मोहन राठौर आदि उपस्थित थे। सांसद श्री नागर ने मठ समिति के सदस्यों की मांग पर सांसद निधि से बड़ी राशि निर्माण कार्य मे देने का आश्वासन भी दिया।
चित्र : सुसनेर के श्री खेड़ापति हनुमान मठ मन्दिर समिति के सदस्य सांसद रोड़मल नागर का स्वागत करते हुए।