अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
जल गंगा संवर्धन अभियान
रानीदहार कुण्ड कोलुआ घाट रातीकरार में चलाया गया स्वच्छता श्रमदान
गाडरवारा /जल गङ्गा संवर्द्धन अभियान जिला प्रशासन के समन्वय से सम्पूर्ण जिले कि सभी पंचायतों तथा नगरीय निकायों में वर्षा जल के संग्रहण व संवर्द्धन हेतु कुआँ, तालाब,बबड़ियों,नदियों एवं अन्य जलस्रोत व संरचनाओं के संरक्षण व पुनर्जीवन हेतु अभियान चलाया जा रहा है गङ्गा दशहरा के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं जनपद पंचायत चीचली के द्वारा रानी दहाड़ कुण्ड में प्रातः 08 बजे से 10 बजे एवं रातीकरार कोलवा घाट पर 10:30 बजे 12 बजे तक स्वच्छता श्रमदान चलाया गया जिसमें कुण्ड के सम्पूर्ण परिसर व जलक्षेत्र के कचरे का निष्पादन किया गया तथा श्रमदान के पश्चात सभी को जल संरक्षण एवं संवर्द्धन गतिविधियों को सतत चलाये रहने हेतु स्वयं सहित सामुदायिक सहभागिता से कार्य करने की”शपथ” दिलाई गई।जिससे आने वाले वर्षा काल में ज्यादा से ज्यादा जल का संग्रह हो सकेगा और भविष्य के जल संकट से मानव ही नहीं सम्पूर्ण पर्यावरण को बचाया जा सकेगा। स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में जनपद चीचली की अध्यक्ष राधा अहिरवार पूर्व अध्यक्ष मुकेश मरैया ,हरि शंकर कौरव ,जनपद सीईओ धनाराम उइके , जन अभियान परिषद से जयनारायण शर्मा धर्मेंद्र चौहान , जनपद सदस्य दशरथ ठाकुर , गोविन्द राय सरपंच इकलौनी , दीपा लोधी सरपंच तेंदूखेड़ा ,ओंकार राय , राजेन्द धुर्वे कमलेश अहिरवार , दीपलता ब्रह्मवंशी नवांकुर संस्था संस्था हरदौल जनसेवा समिति सचिव रामेश्वर वर्मा , जनशक्ति सेवा समिति अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत नीरू राजपूत ,सुभाष उदेनिया , शिवम लोधी , आर.डी. वर्मा बसुरिया , नरेश लोधी , सचिव , जीआरएस , परामर्शदातो,छात्र-छात्राओं तथा सामाजिक,धार्मिक व स्वेच्छिक संगठनों की सामुदायिक सहभागिता से कार्य किये जा रहे हैं,
ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां के सदस्य ग्रामीण उपस्थित रहे