अभिषेक मालवीय की रिपोर्ट
संत श्री 1008 ब्रह्मलीन शंकरानन्द जी महाराज जिजगांव कुटी आश्रम पर भंडारा संपन्न दूर-दूर से आए भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर आशीर्वाद लिया!
आज गंगा दशमी के पावन अवसर पर ग्राम जिजगांव खुर्द कुटी में संत श्री 1008 शंकारानंद जी महाराज के समाधि दिवस के उपलक्ष में भंडारा आयोजित किया गया आश्रम के द्वारा एवं बड़ी संख्या में भक्तों ने आकर संत शिरोमणि शंकारानंद जी महाराज के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की यहां की एक महिमा है कि यहां का भजन सर्वश्रेष्ठ एवं स्वादिष्ट होता है यह कई भक्तों के द्वारा बताया गया बड़ी दूर-दूर से भक्त आते हैं आज के दिन और पूजा अर्चना करते हैं यहीं पर संत श्री शंकारानंद जी महाराज के द्वारा कई वर्षों पहले शिवलिंग स्थापित किया गया जो की प्राचीन शिवलिंग माना जाता है भक्ति आते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ति की अर्जी लगाते हैं और दर्शन कर मनवांछित फल पाते हैं यहां की कई अनेक भिन्न-भिन्न प्रकार की महिमा चमत्कार दूर-दूर तक प्रसिद्ध है यह एक प्राचीन एवं प्रसिद्ध आश्रम माना जाता है