रिपोर्टर कुलदीप अग्रवाल माचलपुर
व्यापारी महासंघ ने चोरों को पकड़ने की मांग का ज्ञापन टीआई को दिया
नगर में जीरापुर रोड पर स्थित एक व्यापारी के गोडाउन से 2 मई रात्रि को 60 बोरी खल की चोरी हुई थी उक्त चोरी की वारदात के आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर गुरुवार शाम को व्यापारी संघ द्वारा पुलिस थाने में टी आई को ज्ञापन दिया गया ।ज्ञापन में एक सप्ताह में चोरो को पकड़ कर माल जप्त करने की मांग की गई । ऐसा नहीं होने पर व्यापारी महासंघ धरना द्वारा धरना आंदोलन,प्रदर्शन वा नगर बंद करने की बात कही गई है । ज्ञात हो की व्यापारी लोकेशमोदी के जीरापुर रोड पर स्थित गोडाउन से 2 मई रात्रि को अज्ञात चोरों ने करीब दो लाख रूपये की खल की बोरियों की चोरी की वारदात हुई थी उक्त घटना के एक माह बाद भी चोरी का पुलिस कोई सुराग नहीं लगने से व्यापारियों में आक्रोश व्यक्त करते हुए ज्ञापन दिया इस मौके पर गिरिराज मोदी,जगदीश अग्रवाल,लोकेश मोदी, गोविंद सर्राफ,चांदमल अग्रवाल, रवि गुप्ता,नितिन अग्रवाल,राजेश करोडिया, रवि राठौर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे


















Leave a Reply