जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जौनपुर
शासकीय/ग्राम सभा की भूमियों पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश के क्रम में समस्त तहसीलों में राजस्व टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है
इसी क्रम में आज 13 जून 2024 को उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार केराकत के कुशल नेतृत्व में कुल 10 ग्रामों शिवरामपुर खुर्द, चिटको, भड़ेहरी, दुसौरी, नरायनपुर, बगथरी, पतरही, हरीपुर, कन्हौली व लक्ठेपुर में अभियान चलाकर कुल 16 चकरोड, नाली, बंजर, नवीन परती आदि ग्राम समाज भूमियों से 0.0847 हे० पर से अवैध अतिक्रमण हटवाकर कब्जामुक्त करायी गयी जिसकी अनुमानित कीमत रु0 3817196 है।
उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार बदलापुर के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा तहसील बदलापुर के अंतर्गत ग्राम पुरानी बाजार, परगना रारी, की चकमार्ग संख्या 322/0.028 हे0 पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा लगभग 20 वर्षों से कब्जा किया गया था। उक्त चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
तहसील शाहगंज में भी अवैध अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया जिसके तहत महारौड़ा, संसारपट्टी, कपसिया, भदैला, हुसैनाबाद, शेखपुरा अशरफपुर ग्राम में कुल करीब अनुमानित एक करोड़ 50 लाख की 1.576 हे0 भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इस दौरान ग्राम मेहरोरा में चकमार्ग खाते की भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया गया तथा ग्राम डिहिया परगना अंगुली में स्थित चकमार्ग सांख्य 1830/0.063 हेक्टेयर को राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा तहसील मछलीशहर अंतर्गत ग्राम बाराहता में तालाब की भूमि गाटा न०- 336 क्षेत्रफल 1.041 में अवैध कब्जा कर खेती की जा रही थी जिसे कब्जामुक्त कराकर मेडबंदी का कार्य कराया गया। मछलीशहर के ग्राम थलोई में चकमार्ग पर किये गये अवैध अतिक्रमण को न्यायालय के आदेश के अनुसार हटवा दिया गया।

















Leave a Reply