Advertisement

जौनपुर अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जनपद में भव्य रूप से मनाए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने हेतु निर्देश दिए।     

जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट

-जौनपुर अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जनपद में भव्य रूप से मनाए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने हेतु निर्देश दिए।

www. Satyarath.com

अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक सामूहिक योगाभ्यास होगा।योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून को शाही किले में आयोजित होगा। इसमें सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा।

जनपद में योग सप्ताह का आयोजन 15 जून से 21 जून तक आयोजित होगा। 15 जून को पुलिस लाइन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इस दौरान निर्देशित किया कि सभी सीएचसी, पीएचसी एवं आयुष अस्पताल में भी योगा का सामूहिक पूर्वाअभ्यास किया जाए।

इसके साथ ही आयुष कवच एप या भुवन ऐप पर योगाभ्यास की फोटो अपलोड करने के निर्देश भी दिए। योग कार्यक्रमों में जनपद के सम्मानितजनों/जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए।

निर्देशित किया कि जनपद में 15 जून से 21 जून के बीच स्वच्छता अभियान भी चलाया जाये ,जिसके लिए सभी ईओ एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि बृहद सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई कराये। सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय अवधि के दौरान अपने कार्यालय में बैठकर आम जनमानस की समस्याओं को सुनते हुए उसका निस्तारण कराये और सभी अधिकारियो के सीयूजी नंबर हमेशा चालू रहे और संबंधित अधिकारी स्वयं फोन उठाएं, संभव हो तो फोन पर ही समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

सभी एसडीएम ,बीडीओ और ईओ को निर्देशित किया कि संबंधित स्थाई अस्थाई गौशालाओं का साप्ताहिक निरीक्षण करें और गौशालाओं में चारे की उपलब्धता ,पेयजल गोवंशों के इलाज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए तहसील स्तर पर शांति समिति की बैठक कर ले। बकरीद के त्यौहार के दौरान तय स्थल पर ही कुर्बानी और नमाज अदा की जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!