न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर
श्रीडूंगरगढ़
माहेश्वरी समाज के वंशोत्पत्ति दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा यात्रा में भगवान महेश व गणेश जी की झांकी सजाई गई। यात्रा को बैंड बाजे सहित ऊंट, घोड़ों से सजाया गया और भगवान महेश के जयकारे लगाए शोभा यात्रा महेश भवन बिग्गा बास से रवाना हुई शोभा यात्रा का कस्बे के मुख्य मार्गों में जगह जगह अनेक स्थानों पर समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। तथा जगह जगह ठंडे पेयजल, आइसक्रीम व शीतलपेय की भी व्यवस्था समाज के लोगो द्वारा की गई शोभायात्रा महेश भवन बिग्गा बास से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होते हुए कालूबास के माहेश्वरी भवन से आड़सर बास के माहेश्वरी सेवा सदन पहुंची। यहां सभा का आयोजन हुआ जिसमें समाज एकता का नारा बुलंद किया गया। कार्यक्रम का संयोजन करते हुए सभा मंत्री नारायण कलाणी ने सभी का आभार जताया। मंत्री नारायण कालाणी में महेश वंशोत्पत्ति के बारे में बताया व भगवान महेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्प वर्षा की गई माहेश्वरी महासभा सदस्य रामचंद्र राठी, संजयकरनाणी,माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष अमित कर्वा, माहेश्वरी महिला समिति अध्यक्ष ललिता सोमानी महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम सोमाणी, मोहश्वरी सेवा सदन मंत्री राधेश्याम तापड़िया, मोहश्वरी सेवा सदन उपाअध्य्क्ष बजरंग सोमानी समाज के वरिष्ठ सत्यनारायण मूंधड़ा, मालचंद बजाज ने समाज को संगठित होकर जरूरतमंद परिवारों को सहयोग करने की अपील की। सभा मे बालक हर्ष ने भगवान शिव की अपने हाथों बनाई पेंटिग प्रतिमा भेंट की सभी ने बच्चे की कलाकृति पर तालिया बजाई तथा बच्चे का दुप्पट्टा व पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के पुरूषों, महिलाओं व युवा शक्ति ने उत्साह के साथ शोभायात्रा में अपनी भागीदारी निभाई।




























Leave a Reply