Advertisement

प्रयागराज : माँ गंगा का जल देवलोक का महाप्रसाद- सरदार पतविंदर सिंह

www.satyarath.com

• माँ गंगा का जल देवलोक का महाप्रसाद- सरदार पतविंदर सिंह

satyarath.com

नैनी प्रयागराज/ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने गगा तट पर जनमानस के बीच में जीव-जंतु,नदियों को बचाने की जन जागरूकता उत्पन्न करते हुए कहा कि गंगा हम भारतवासियों को देवलोक का महाप्रसाद प्राप्त है गंगा नदी को भारत की सबसे पवित्र नदी माना जाता है इस कारण उन्हें सम्मान से मां गंगा अथवा गंगा मैया पुकारते हैं मां के समान पूजा जाता है मनप्राण में बसी गंगा एक माँ की तरह हमारे सभी दुख और कष्ट हर लेती हैl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि यदि हमें अपनी गौरवशाली सभ्यता को बचाना है तो हमें जीव जंतुओं, गंगा को सुरक्षित रखना होगा गंगा को प्रदूषण से मुक्त करना होगा श्रद्धालुओं को स्नान से पहले माँ का आंचल(घाट)को साफ सुथरा रखने के लिए पांच मिनट का (श्रमदान) सेवा अवश्य करनी चाहिए सेवा से हमारे सोते भाग जाग जाते हैं और चित्त को प्रसन्न और स्वस्थ रखते हैं।

सरदार पतविंदर सिंह अंत में कहा कि आज एवं आने वाले गंगा दशहरा में हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि जीव जंतुओं एवं गंगा की साफ सफाई हेतु हम सब को एकीकृत होना वर्तमान की एक बड़ी जरूरत है सही मायने में यही मां गंगा की सच्ची सेवा और उपासना होगीl

रिपोर्टर “आशीष कुमार” प्रयागराज उत्तर प्रदेश 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!