जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना
मैहर जिले के एक लाख 19 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा बैठक
सतना 14 जून 2024/मैहर जिले में 23 जून को सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत जिले में पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। जिसमें मैहर विकासखंड के 61 हजार 22, अमरपाटन विकासखंड के 29 हजार 114 एवं रामनगर विकासखंड के 29 हजार 478 सहित कुल 1 लाख 19 हजार 614 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार मैहर में कलेक्टर मैहर रानी बाटड की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुचित्रा अग्रवाल सहित सभी बीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तिवारी ने बताया कि अभियान की सफलता के लिये कुल 959 बूथ बनाये गये हैं। इनमें मैहर विकासखंड अंतर्गत 430, अमरपाटन अंतर्गत 249 एवं रामनगर अंतर्गत 280 बूथ बनाये गये हैं। उन्होने बताया कि ट्रांजिट बूथ की संख्या 38 है। अभियान वाले दिन 12 मोबाइल टीम सक्रिय रहेंगी। टीकाकरण के कार्य के लिये 2018 कर्मचारियों एवं 108 सुपरवाइजर्स की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर श्रीमती बाटड ने अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि पोलियो एक गंभीर वायरस है। किसी भी एक बच्चें का टीकाकरण से छूटना भी बीमारी फैलाने के लिये पर्याप्त है। हमें अत्यन्त सावधान एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। 0-5 वर्ष का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे। टीकाकरण के कार्य में तैनात वैक्सीनेटर्स को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करें। साथ ही टीकाकरण के कार्य में संबद्ध विभागों से समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करें।
——–1
भुमका जलाशय का जनभागीदारी से किया गया गहरीकरण
सतना 14 जून 2024/‘जल ही जीवन है’ के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जल स्त्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिये ‘जल गंगा संवर्धन’ अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से लगातार संचालित है। सतना और मैहर जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है। अभियान में ग्रामीण विकास विभाग, जन अभियान परिषद, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जन सहयोग से जल संरक्षण तथा संवर्धन के कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोहावल विकासखंड की ग्राम पंचायत भुमकहर में भुमका जलाशय का जनभागीदारी से गहरीकरण का कार्य कराया गया है। ग्राम पंचायत के उप सरपंच राजेंद्र डोहर ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम पंचायत अंतर्गत जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में भुमका जलाशय के गहरीकरण का कार्य पंचायत कर्मियों और स्थानीयजनों के सहयोग से किया गया है। जलाशय की साफ-सफाई कर एवं रंगाई-पुताई का कार्य कराकर इसे नया रुप दिया गया है।
——–2
जल संरक्षण के लिये की गई निमहा तालाब की सफाई
सतना 14 जून 2024/जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत समस्त जिलों में पौधारोपण, नदी, नालों, ऐतिहासिक एवं पारम्परिक जल संरचनाओं, तालाब, झील, कुंओं, बावड़ियों आदि के संरक्षण एवं पुनर्जीवन का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है। समाज के सभी वर्गों के लोग इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं और श्रमदान कर जल स्त्रोतों की सफाई में योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम ऐरा के निमहा तालाब की सफाई में श्रमदान कर तालाब को स्वच्छ करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान सभी के सहयोग से तालाब में जमा प्लास्टिक, पॉलीथीन और कूड़ा करकट, कटिली झाड़िया को काटकर साफ-सफाई की गई। साथ ही तालाब के गहरीकरण का भी कार्य किया गया। इसी प्रकार अभियान के समर्थन में ग्राम के अन्य जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार एवं सफाई का कार्य किया जा रहा है।
——-3
रोगी कल्याण समिति की बैठक में उपचार सुविधायें बढ़ाने पर चर्चा
सतना 14 जून 2024/मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न चिकित्सालय मैहर (सिविल अस्पताल) की रोगी कल्याण समिति की बैठक में भर्ती मरीजों की चिकित्सा सुविधाओं के उन्नयन एवं बेहतर उपचार व्यवस्थाओं के बारे में निर्णय लिये गये। इस अवसर पर कलेक्टर मैहर रानी बाटड, एसडीएम मैहर विकास सिंह, सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी, डॉ वीके गौतम, संतोष सोनी एवं बीएमओ उपस्थित रहे।
रोगी कल्याण समिति की बैठक में रोगी कल्याण समिति सिविल अस्पताल मैहर की निर्मित दुकानों के विरुद्ध पारित न्यायालय उपभोक्ता फोरम सतना के आदेश के परिपालन के संबंध में चर्चा की गई। इसी प्रकार मैहर अस्पताल में रोगियों की सुविधा के लिये पानी की उचित व्यवस्था, पार्किंग, कैंटीन की स्थापना, अस्पताल में सीटी स्कैन, लिफ्ट संधारण और ओपीडी के संचालन के लिये आउट सोर्सिंग से ऑपरेटर रखे जाने पर चर्चा की गई। अस्पताल के पुराने पलंग की मरम्मत, नये गद्दों की व्यवस्था, नवीन भवन में एनआरसी के लिये 3 नग एयर कंडीशनर खरीदने के संबंध में निर्णय लिये गये।
——–4
सांसद गणेश सिंह ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण
सतना 14 जून 2024/सांसद गणेश सिंह ने शुक्रवार को मैहर जिले के भ्रमण के दौरान रामनगर विकासखंड के मार्कण्डेय मे जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। सांसद श्री सिंह ने मार्कण्डेय घाट पहुंचकर जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। सांसद श्री सिंह ने कहा कि जिन ब्लॉकों के गांवों में पानी नहीं पहुंच रहा हैं, वहां जल्द से जल्द पानी पहुंचाने का काम किया जाये। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने मार्कण्डेय परिसर मे वृक्षारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रामनगर डॉ आरती सिंह, थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी, नायब तहसीलदार ललित धार्वे, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रामसुशील पटेल, आशुतोष गुप्ता, संविदाकार कालिका प्रसाद पटेल उपस्थित रहे।
——-5
पीएससी परीक्षा के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 21 जून को
सतना 14 जून 2024/मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा के पदों पर भर्ती के लिये प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन किया जा रहा है। पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिये सतना जिला मुख्यालय में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिसमें 4400 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4ः15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के सफल और सुचारु संचालन के लिये अध्यक्ष म.प्र. लोक सेवा आयोग की अध्यक्षता में 21 जून को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई है। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने परीक्षा आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्धारित तिथि और समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
——6
ईद-उल-जुहा पर्व पर कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी
सतना 14 जून 2024/प्रभारी कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री स्वप्निल वानखड़े ने सोमवार 17 जून 2024 को ईद-उल-जुहा त्यौहार के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने सभी संबंधित अनुविभाग के लिये उस क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में नियुक्त किया है। उपखंड मजिस्ट्रेट अपने अनुभाग क्षेत्र में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुये संपूर्ण कानून व्यवस्था सुचारु रुप से संपादित करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े होंगे।
——-7
अग्निवीर स्कीम के तहत सेना में रिलेशन भर्ती 1 से 4 जुलाई तक जबलपुर में
सतना 14 जून 2024/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सतना ने बताया कि भारतीय सेना में अग्निवीर स्कीम के तहत रिलेशन भर्ती 1 जुलाई से 4 जुलाई तक सिगनल ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर में आयोजित की जा रही है। उन्होने बताया कि भर्ती कार्यक्रम में सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध में शहीद विधवाओं अथवा विधवाओं के बच्चें एवं सगे भाईयों की भर्ती की जायेगी। आवेदकों की भर्ती सामान्य ड्यूटी एवं ट्रेडमैन कैटेगरी के लिये आयोजित की जा रही है।
——-8
सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती षिविर 19 से 28 जून तक
सतना 14 जून 2024/जिला रोजगार कार्यालय एवं शासकीय आईटीआई सतना द्वारा सतना और मैहर जिले की आईटीआई कैंपस में 19 जून से 28 जून तक सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती के लिये एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 19 जून को शासकीय महाविद्यालय रामपुर बघेलान, 20 जून को शासकीय आईटीआई रामनगर, 21 जून को शासकीय आईटीआई नागौद, 22 जून को शासकीय आईटीआई उचेहरा में एजाइल सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिंग एकेडमी द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिये प्लेसमेंट के दौरान पुरुष आवेदकों का चयन किया जायेगा। इसी प्रकार 25 जून को शासकीय आईटीआई मैहर, 26 जून को शासकीय आईटीआई अमरपाटन, 27 जून को शासकीय आईटीआई बिरसिंहपुर एवं 28 जून को शासकीय आईटीआई सतना में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जायेगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 37 वर्ष आयुवर्ग के बेरोजगार पुरुष आवेदक शामिल हो सकते हैं। सुपरवाइजर पद की भर्ती के लिये 12वीं उत्तीर्ण एवं सुरक्षा जवान पद के लिये शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं पास अथवा फेल निर्धारित की गई है। भर्ती संबंधी जानकारी सिक्योरिटी कंपनी के कमाण्डेंट के मोबाइल नम्बर 8707815095, 7509781949 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट ड्राइव संपूर्ण भारत में कहीं भी हो सकता है। सुरक्षा गार्ड का वेतनमान 17 हजार रुपये और सुपरवाइजर का 18 हजार रुपये से प्रारंभ किया जायेगा।
——–9
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम 21 जून को
सतना 14 जून 2024/मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 21 जून 2024 को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे प्रदेश में सभी जिलों, विकासखंडों, पंचायत स्तर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की गतिविधियां वृहद स्तर पर आयोजित की जायेंगी। इन कार्यक्रमों में शासकीय, अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के अलावा सभी शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके साथ ही योग संस्थानों, एनएसएस, पुलिसकर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों, शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संस्थानों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। संपूर्ण प्रदेश में एक साथ, एक समय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजित किया जायेगा। आयोजन के संबंध में जारी समय-सारणी के अनुसार प्रातः 6 बजे अतिथि आगमन, प्रातः 6.02 बजे अतिथियों का उद्बोधन, प्रातः 6ः10 से मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, प्रातः 7 बजे से 7ः45 तक सामान्य योग अभ्यास कार्यक्रम प्रातः होगा। जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन एवं आकाशवाणी रेडियो के माध्यम से किया जायेगा। कार्यक्रम का नोडल विभाग आयुष विभाग को बनाया गया है। सतना में योग दिवस का कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 सतना के पीछे के मैदान में आयोजित होगा।
——-10
अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति सूचना देने मैहर कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रुम स्थापित
जिला स्तरीय कंट्रोल रुम का दूरभाष क्रमांक 07674-299252
सतना 12 जून 2024/मैहर जिले में अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन मैहर में जिला स्तरीय कंट्रोल स्थापित किया गया है। कंट्रोल रुम के दूरभाष क्रमांक 07674-299252 पर अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति की सूचना दी जा सकेगी।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मैहर रानी बाटड द्वारा जारी आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग मैहर एमके त्रिपाठी को जिला स्तरीय कंट्रोल रुम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की प्रथम पाली में सचिव सागर विश्वकर्मा और भृत्य जनार्दन वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक की द्वितीय पाली में विकासखंड समन्वयक दीपक पांडेय, भृत्य मोहन वर्मन तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे की तृतीय पाली में सामाजिक अंकेक्षक मेघराज पयासी, भृत्य नरेंद्र श्रीवास्तव की तैनाती की गई है। कंट्रोल रुम की ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि दूरभाष पर अतिवर्षा एवं बाढ़ के संबंध में प्राप्त सूचनाओं का संपूर्ण विवरण कंट्रोल रुम के रजिस्टर में संधारित करना सुनिश्चित करेंगे। सूचना प्राप्त होने की जानकारी प्रभारी अधिकारी को देंगे तथा प्रतिदिन की गई कार्यवाही से प्रभारी अधिकारी राहत शाखा को अवगत करायेंगे। इसके साथ ही आपदा संबंधी सूचनाओं की फीडिंग प्रतिदिन राज्य शासन के पोर्टल पर करना सुनिश्चित करेंगे। कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
———11
नगरीय क्षेत्रों में 15 जुलाई से पौधरोपण अभियान, शहरी क्षेत्रों में 1.75 लाख पौधरोपण होगा
सतना 14 जून 2024/प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक व्यापक पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पौधरोपण को बढ़ावा देने के निर्देश दिये हैं। इस उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र में पूरे 2 माह पौधरोपण अभियान चलेगा। शहरी क्षेत्रों में एक करोड़ 75 लाख पौधों को रोपा जायेगा। राज्य शासन ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग से सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं। सभी जिला कलेक्टर के नेतृत्व में अन्य विभागों के साथ मिलकर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौधरोपण करने के निर्देश दिये गये हैं। नगर निगम इंदौर एवं भोपाल में 15-15 लाख, नगर निगम ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन में 10-10 लाख और शेष 11 नगर निगम में 5-5 लाख पौधे रोपे जायेंगे। इसी प्रकार एक लाख एवं इससे अधिक जनसंख्या की 17 नगर पालिकाओं में एक-एक लाख, एक लाख से कम जनसंख्या की 82 नगर पालिका में 15-15 हजार और 298 नगर परिषद में 10-10 हजार पौधे लगाये जायेंगे।
नगरीय निकायों द्वारा पौधरोपण का कार्य नगरीय निकाय की स्वयं की हरित क्षेत्र के लिये आरक्षित भूमि, अन्य शासकीय भूमि तथा निजी कॉलोनियों में हरित क्षेत्र के लिये आरक्षित भूमि में किया जाएगा। निजी कॉलोनियों में पौधरोपण जन-सहयोग से होगा। निकाय द्वारा पौधों की आपूर्ति नगरीय निकाय एवं वन विभाग की नर्सरी तथा स्थानीय रूप से उपलब्ध पौधों से की जायेगी। अभियान में छायादार और औषधीय प्रजाति के पौधों का चयन करने को कहा गया है। सजावटी एवं हेज प्लांट का उपयोग नहीं होगा। निकायों द्वारा किये जाने वाले पौधरोपण की सुरक्षा का उचित प्रबंध करने को भी कहा गया है। निश्चित अंतराल एवं आवश्यकतानुसार पानी देने की व्यवस्था के भी निर्देश हैं। पौधों की निगरानी एवं रख-रखाव में निकाय द्वारा गैर सरकारी संस्थाओं और आम नागरिकों से सहयोग लेने की अपेक्षा की गई है।
पौधरोपण कार्य वन, उद्यानिकी तथा नगरीय निकाय के स्वयं की उद्यानिकी शाखा के तकनीकी मार्ग दर्शन में किया जायेगा। अभियान में स्मृति वन, नक्षत्र वन, संस्कृति वन विकसित करने को प्रोत्साहित करने को कहा गया है। निकायों द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा सांइन्टिफिक लैंडफिल परिसर में पौधरोपण का कार्य अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। साथ ही जन-अभियान परिषद, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्व-सहायता समूह, एनएसएस, एससीसी तथा स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी इस अभियान से जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं।
वर्तमान में नगरीय निकायों में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत हरित क्षेत्रों का विकास कार्य प्रचलित है। पौधरोपण अभियान में वित्तीय व्यवस्था अमृत 2.0 योजना अंतर्गत उपलब्ध राशि, नगरीय निकाय में उपलब्ध स्वयं के स्त्रोत से तथा जन-सहयोग से की जायेगी। इसके अलावा भी प्रति वर्ष नगरीय निकायों द्वारा वर्षाकाल पौधरोपण का कार्य किया जाता है।
——-12
मध्यप्रदेश के 15 जिलों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य
सतना 14 जून 2024/भारत शासन ने 11 राज्यों के 143 जिलों का चयन किया है (जिसमें मध्यप्रदेश के 15 जिले शामिल हैं), जहां 1 वर्ष तक के जीरो डोज प्राप्त बच्चों की संख्या अधिक पाई गई है। प्रदेश के ऐसे ज़िले जहाँ पर टीकाकरण विहीन बच्चों का बाहुल्य है वहाँ टीकाकरण की सघनता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्ययोजना का निर्माण किया जा रहा है।
मिशन संचालक एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि टीकाकरण में पीछे रह गये क्षेत्रों को अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं का विशेष सहयोग प्राप्त होने जा रहा है। 1 वर्ष के भीतर जिन्हें एक भी डोज डी.पी.टी. युक्त (पेन्टाविलेंट) वैक्सीन प्राप्त नहीं हुई हैं उन्हें जीरो डोज अंतर्गत रिपोर्ट माना जायेगा। घर-घर सर्वे में 0 से 1 वर्ष के बच्चों के जीरो टीकाकरण डोज की सूची तैयार की जायेगी। डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा समस्त जिलों की कार्ययोजना 30 जून तक कम्प्यूटरीकृत कर ली जायेगी। उन्होने बताया कि ग्लोबल अलायन्स फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन अंतर्गत चयनित 15 जिलों (बालाघाट, बड़वानी, भिंड, मंदसौर, मुरैना, पन्ना, राजगढ़, रीवा, सतना, शिवपुरी, सिंगरौली, सीहोर, ग्वालियर, विदिशा एवं दमोह) में कुल 97 ब्लॉक शामिल किये गये हैं। एक भी घर, एक भी बच्चा टीकों से वंचित न रहे इसकी योजना बनाकर क्रियान्वयन किया जाएगा।
——–13
घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में राहत देने 24 हजार 420 करोड़ रूपये की सब्सिडी
सतना 14 जून 2024/प्रदेश के घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को विगत वर्षों की तरह वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये लागू टैरिफ दरों में राहत देने के लिये बिजली कंपनियों को अनुमानित 24 हजार 420 करोड़ 8 लाख रूपये की सब्सिडी देने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि यह सब्सिडी अटल गृह ज्योति योजना, अटल कृषि ज्योति योजना टैरिफ सब्सिडी और निःशुल्क विद्युत प्रदाय योजना में दी जायेगी।
राज्य शासन के निर्णयानुसार फ्लैट दर पर 10 हार्सपावर तक की क्षमता वाले स्थायी कृषि उपभोक्ताओं से मात्र 750 रूपये प्रति हार्सपावर प्रति वर्ष लिये जाने के एवज में 11 हजार 943 करोड़ 98 लाख रूपये की सब्सिडी दी जायेगी। इसी तरह प्लेट दर पर 10 हार्सपावर से अधिक क्षमता से स्थाई कृषि उपभोक्ताओं से 1500 रूपये प्रति हार्सपावर प्रति वर्ष लिये जाने की एवज में 969 करोड़ 31 लाख रूपये, 10 हार्सपावर तक की क्षमता वाले मीटर युक्त स्थाई कृषि पंप उपभोक्ताओं के लिये 50 करोड़ 63 लाख, 10 हार्सपावर से अधिक क्षमता वाले मीटर युक्त स्थाई कृषि पंप उपभोक्ताओं के लिये 3 करोउ़ 22 लाख, अस्थाई कृषि पंप संयोजन के लिये 371 करोड़ 49 लाख रूपये, एक हेक्टेयर तक की भूमि वाले 5 हार्सपावर तक के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के स्थाई कृषि पंप उपभोक्ताओं को निःशुल्क विद्युत प्रदाय के लिये 5009 करोड़ 73 लाख रूपये, अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 150 यूनिट तक की मासिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट की मासिक खपत पर अधिकतम 100 रूपये के बिल अनुसार बिजली देने के एवज में 5866 करोड़ 26 लाख रूपये, अटल गृह ज्योति योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के घरेलू उपभोक्ताओं को केवल 25 रूपये प्रति माह की दर से 30 यूनिट बिजली देने के एवज में 36 लाख रूपये और उच्च दाब उद्वहन/समूह सिंचाई उपभोक्ताओं को वार्षिक न्यूनतम प्रभार से छूट तथा ऊर्जा प्रभार में 190 पैसे प्रति यूनिट की छूट देने के लिये 205 करोड़ 10 लाख रूपये की सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है।
+++++14
जिला रिपोर्टर रोहित पाठक की खबर 8821934125