चित्रकूट
जिला ब्यूरो जय गोविंद
चित्रकूट में बिसंड गर्मी से लोग परेशान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
चित्रकूट में गर्मी से जन जीवन आसत व्यस्त है यहा। तापमान 46 के पार पहुंच गया है जिला अस्पताल में पेट दर्द से बुखार से 10 मरीज भर्ती हुए और बुखार और पेट दर्द के चलते 3 की मौत हो गई पुलिस को बिना बताए शव घर लेके चले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। जिले में कई महीनों से गर्मी पड़ रही है लोगो का घरों से मिलना मुहाल हो गया है। करवी कोतवाली के अंतर्गत ग्राम दुर्कापूरी के निवासी छोटे लाल के भाई राजेंद्र को (55) वर्ष है उनको भर्ती कराया गया। उनको बुखार पेट दर्द की शिकायत थी ।

















Leave a Reply