लोकसेवा ज्यादा शुल्क वसूली को लेकर शिकायत
रामपुर बाघेलान: रामपुर बाघेलान तहसील कार्यालय में संचालित लोकसेवा केंद्र संचालक की लगातार मनमानी व निर्धारित शुल्क से ज्यादा अवैध वसूली को लेकर लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से की गई है,रामपुर बाघेलान लोकसेवा केंद्र संचालक द्वारा विगत दिनों लोकसेवा केंद्र भवन में रेट सूची चस्पा की गई थी लेकिन उसके बाद रेट सूची को अचानक से गायब कर दोवारा फिर से अवैध वसूली की जा रही है लोकसेवा केंद्र संचालक राजनीतिक धौंस का लाभ लेते हुए एक बार पुनः वसूली में हुआ व्यस्त।
जिला रिपोर्टर रोहित पाठक 8821934125