सत्यार्थ न्यूज़ मनोज कुमार माली, सुसनेर मध्य प्रदेश
• नगर बड़ौद की 3 फर्म की जांच कर 5 नमूने जांच हेतु लिए।
आगर-मालवा, 13 जून। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा आज नगर बड़ौद के 3 फर्म की जांच कर 5 नमूने जांच हेतु लिए। जिसमे अमन एवरफ्रेश से कुकीज एवम साल्टेड चिप्स, सांवरिया ट्रेडर्स से नमक, एवम पोहा , अरिहंत मार्केटिंग से लाल मिर्च पाउडर के सैंपल जांच हेतु एकत्रित किए।इन्हे परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए।खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने इस दौरान निर्देश दिए कि पैक खाद्य के पैकेट पर निर्माण पैकिंग तिथि एवं बेस्ट बिफोर अवधी की समय समय पर जांच कर अवधी व्यतीत सामग्री हटाए / नष्ट करवाए, अपने खाद्य लाइसेंस की वैध प्रति के साथ फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड बनवाकर दुकान में लगाए। दुकान में खाद्य एवम अखाद्य सामग्री अलग अलग जमाए।2 दुकानदारों को सुधार नोटिस भी दिए, 15 दिवस में जवाब चाहा गया है।
Leave a Reply