Advertisement

बाराबंकी – दबंगों ने गरीब बेसहारा महिला पर किया जानलेवा हमला हमले में पीड़िता बुरी तरह से घायल

http://satyarath.com/

यश प्रताप सिंह

बंगों ने गरीब बेसहारा महिला पर किया जानलेवा हमला हमले में पीड़िता बुरी तरह से घायल पुलिस ने अभियुक्त को बचाने के लिए मामूली धाराओं में किया मुकदमा पंजीकृत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पुनः दिया शिकायती प्रार्थना पत्र

जनपद बाराबंकी के रामनगर थाने में वाली ग्राम पंचायत बडनपुर के मज़रे डिपो का है जहां पर गांव की ही पीड़िता उर्मिला पत्नी स्वर्गीय केसरी गांव की दुकान पर घर के लिए कुछ जरूरी सामान लेने के लिए गई थी जहां पर कुछ समय पूर्व से बैठा गांव का दबंग तथा झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति लाल साहब पुत्र त्रिलोकी पूर्व में किसी झगड़े को अनावश्यक रूप से पीड़िता उर्मिला से बहसबाजी करने लगा तथा पीड़िता को उल्टी सीधी गालियां देने लगा जब पीड़िता ने विरोध किया तो गांव का दबंग लाल साहब बगल में पड़े डंडे से पीड़िता के ऊपर हमला कर दिया तथा पीड़िता को बुरी तरह से पीटने लगा जिससे पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं यहां तक पीड़िता के मुंह में डंडा खोस कर बुरी तरह से घायल कर दिया जिससे पीड़िता का जबड़ा बुरी तरह से हिल गया है पीड़िता बिल्कुल मूर्छित हो गई इस बीच कुछ ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस के द्वारा पीड़िता का मेडिकल कराया गया तथा इतनी गंभीर चोटें होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना के बावजूद पुलिस गांव के दबंग लाल साहब को बचाने के लिए मारपीट की मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया पीड़िता का आरोप है कि उपरोक्त दबंग लाल साहब को बचाने के लिए पास के ही गांव की रहने वाली केवला निषाद के द्वारा दबंग लाल साहब को बचाने के लिए निकट महादेव चौकी पर जाकर बचाने की कोशिश की जा रही है ऐसा प्रकाश में आया है कि केवला निषाद का क्षेत्र के हर छोटे-बड़े मामले में मैनेज करने का श्रेय रहता है तथा आए दिन केवला निषाद महादेव चौकी पर ही बनी रहती हैं पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त मुकदमा जो मामूली धाराओं में पंजीकृत है उसमें अन्य धाराएं बढ़ाने की मांग की है

 

https://satyarath.com/

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:25223,”total_draw_actions”:3,”layers_used”:2,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“draw”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!