अमरोहा ,शासन की मंशा के विरुद्ध भ्रष्ट अधिकारियों को मनमानी नहीं करनी देंगे:-सुरमित गुप्ता
भ्रष्टाचार के विरोध में तहसीलदार व नायब तहसीलदार के विरुद्ध में की नारेबाजी
अधिवक्ताओं का आंदोलन लेगा अब उग्र रूप
अमरोहा जनपद के तहसील हसनपुर बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण 13 जून 2024 से नायब तहसीलदार भारत प्रताप के विरुद्ध उनके न्यायालय के सामने जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
बार महासचिव सुरमित कुमार गुप्त एडवोकेट ने कहा तहसीलदार कार्यालय में जो अधिकारी एवं कर्मचारी शासन की मंशा विरुद्ध एवं उ प्र राजस्व संहिता में वर्णित नियमों के विपरीत किसानों, वादकारियों, एवं जनता का शोषण कर रहे हैं जबकि सरकार ए मंशा जनता को शीघ्र ,सुलभ तवरित न्याय दिलाना है। नायब तहसीलदार के द्वारा किए जा रहे अन्याय को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। युवा अधिवक्ताओं का शोषण एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हमारी बार ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध शासन को अवगत करायेंगी तथा जब तक बैनामों से सम्बंधित अविवादित वाद पत्रावलियां में विधि विरुद्ध लेखपाल हस्तांतरण आख्या नायब तहसीलदार भारत प्रताप द्वारा बंद नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बार अध्यक्ष गंगासरन एडवोकेट ने कहा बार एसोसिएशन द्वारा आज की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव एवं निर्णय के अनुसार भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन को गति दी जाएगी एवं बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से शीघ्र ही जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारीयों एवं शासन तक अपनी समस्त समस्याओं को पहुंचाएंगे।
बार अध्यक्ष गंगासरन के नेतृत्व में तहसीलदार ,नायब तहसीलदार भारत प्रताप सिंह की भ्रष्टाचार व अराजकता को बढ़ावा देने वाली कार्यशैली से आजिज आ चुके अधिवक्ताओं ने तहसीलदार हसनपुर व नायब तहसीलदार हसनपुर के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।
आगामी 13 जून 2024 को पूर्वाहन 11:30 बजे बार सभागार में तहसीलदार व नायब तहसीलदार की भ्रष्टाचारी नीति के विरुद्ध उनके कार्यालय के सामने आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शन करवाने वाले मुख्य रूप से बार अध्यक्ष गंगासरन,महासचिव सुरमित कुमार गुप्त एडवोकेट ,शिवचरन सिंह,दिनेश गुप्ता,श्यौराज राणा,हरिओम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह, नरेशपाल सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष फतेह सिंह, उपसचिव प्रशासन केशवराव प्रजापति, रमेश चंद्र,कपिल देव,शिवकुमार राणा,राजेंद्र सिंह, सुनील भटनागर, आफताब आलम,रामचंद्र ,नईम अहमद, अरविंद शर्मा,विनोद त्यागी,वीर सिंह त्यागी ,चंद्रसेन, ओमपाल, संजय चौहान,नंदराम सागर, संजीव कुमार, संदीप कुमार,रामेश्वर राणा ,अमरीश शर्मा, दिनेश प्रजापति,अजीत राणा, यामीन अली,महावीर सिंह,सरफराज , जाकिर अली ,देवेन्द्र शर्मा, नासिर अली, मंगलसैन, विजेन्द्र सिंह, विजय पाल सैनी,अनूप सिंह जाटव आदि मौजूद रहे।