Advertisement

सिंगरौली – बालू चोरी करने पर लगी लगाम तो बौखलाएं बालू माफिया

http://satyarath.com/

सिंगरौली से सुनील पांडे की रिपोर्ट

सिंगरौली – बालू चोरी करने पर लगी लगाम तो बौखलाएं बालू माफिया

 

सिंगरौली कोतवाली क्षेत्र में दर्जनों जगह डंप की गयी अवैध रेत, सहकार ग्लोबल कंपनी को भारी नुकसान का अंदेशा

 

सिंगरौली जिले में रेत के कारोबार का ठेका सहकार ग्लोबल कंपनी को मिला है करोड़ो रूपये का टेंडर लेकर कारोबार कर रही कंपनी को पुलिस प्रशासन की लचर कार्यवाही के चलते बड़़े घाटे का अनुमान लगाया जा रहा है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के बलियरी इलाके में इन दिनों कई दर्जन जगहों पर अवैध रेत इकठ्ठी की गयी है।

बताया जाता है कि कई दर्जन हाईवा रेत अवैध तरीके से निकाल कर दर्जनों जगहों पर डंप की गयी है परन्तु खनिज विभाग व पुलिस विभाग इस पर कार्यवाही करने से कतरा रहा है। कहने को तो कोतवाली पुलिस द्वारा दावा किया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र में अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन पूरी तरह से बंद है इसके बावजूद पुलिस की मिलीभगत से अवैध रेत का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है।

खनिज विभाग कार्यवाही करने का मन बनाता है परन्तु बल की कमी की वजह से खनिज विभाग कार्यवाही नहीं कर पाता। खनिज विभाग को कार्यवाही करने के लिए पुलिस बल की दरकार रहती है। रेत कारोबारियों के साथ पुलिस की मिलीभगत का नतीजा यह होता है कि जब खनिज विभाग कार्यवाही करने जाता है तो उससे पहले ही रेत कारोबारियों को पुलिस द्वारा जानकारी दे दी जाती है और कार्यवाही नहीं हो पाती।

बताया जाता है कि सहकार ग्लोबल कंपनी ने जिले में रेत कारोबार का ठेका जिस उद्देश्य से लिया था वह उद्देश्य जिले भर में हो रहे रेत के अवैध कारोबार के कारण पूरा होता नहीं दिखायी देता। जिले भर में रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है।जिले के हर थाना, चौकी क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार बेखौफ हो रहा है। जब रेत के अवैध कारोबार की पड़ताल की तो पता चला कि कोतवाली क्षेत्र में ही दर्जनों टै्रक्टर अवैध रेत का खुलेआम उत्खनन व परिवहन कर रहे हैं। यही नहीं बलियरी इलाके में दर्जनों जगहों पर अवैध रेत डंप की गयी है जहां से रेत की आपूर्ति आस-पास के क्षेत्रों में की जा रही है यही हाल रहा तो सहकार ग्लोबल कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!