पहाड़ी गांव में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

(जारी प्रयागराज ) विकासखंड जसरा के अंतर्गत अतरसुइया ग्राम सभा के पहाड़ी गांव में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। सात दिवसीय कथा का शुभारंभ करने के पूर्व कथावाचक श्रध्येय आचार्य श्री विकास गौतम जी महाराज के मुखारविद से श्रवन किया जाना सुनश्चित हुआ है। महाराज विकास गौतम ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।कलश यात्रा में मुख्य यजमान श्री राधेश्याम तिवारी एवम प्रभावती तिवारी, हरीश चंद्र तिवारी ,सर्वेश तिवारी , विनय तिवारी सहित अनेक पुरूष एवं महिलाएं शामिल रही।















Leave a Reply