राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. ख्यालेन्द्र प्रजापति जी एवं एस एन प्रजापति की अनुशंसा पर राष्ट्रीय प्रजापति हितकारिणी महासभा परिवार का विस्तार करते हुए मान. प्रमोद प्रजापति जी को 【संभागीय अध्यक्ष, ग्वालियर ग्रामीण】 एवं मान. महेश प्रजापति जी (नेता जी) को 【संभागीय अध्यक्ष, चम्बल ग्रामीण】 बनाया गया है
समस्त राष्ट्रीय प्रजापति हितकारिणी महासभा परिवार आपसे उम्मीद करता है कि आप सच्ची निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से राष्ट्रीय प्रजापति हितकारिणी महासभा का विस्तार करते हुए समाज एवं देश हित के लिए राष्ट्रीय प्रजापति हितकारिणी महासभा के संविधान के अनुरूप कार्य करेंगे। आपको राष्ट्रीय प्रजापति हितकारिणी महासभा परिवार की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं दिल से ढेरों शुभकामनाएं।
आपका
रवि प्रजापति (पत्रकार)
【प्रदेश मीडिया प्रभारी】
राष्ट्रीय प्रजापति हितकारिणी महासभा (रजि.)