• विभागीय योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करे- कलेक्टर श्री सिंह
“कृषि एवं कृषि से जुड़े विभागों की बैठक आयोजित”
आगर मालवा 10 जून। उज्जैन संभाग की कृषि उत्पादन आयुक्त की समीक्षा बैठक के पूर्व कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कृषि एवं कृषि संबंधित उद्यानिक, पशुपालन, सहकारिता एवं सांची सहकारी दुग्ध समिति की विभागीय योजनाओ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर द्वारा विभागों की योजनाओ की शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति करने के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिए। जिले के कृषकों के आगामी खरीफ में उच्च गुणवत्ता के बीज सुलभता से मिले ऐसी व्यवस्था की जावें। किसानो का उर्वरको का अग्रिम उठाव कराया जावे जिससे पिक सीजन में
“कृषको को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े”
आदानों के गुण नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखा जावें। किसानों के पास कृषि आदान गुणवत्ता के ही पहुंचे, कृषको को सोयाबीन, मक्का, उडद की नवीन किस्मो, के बीज कृषि विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराये जाये। साथ ही इस बार सोयाबीन की बोवनी रेज्ड-बेड पद्धति एवं ब्राड बेड फरो पद्धति से कराया जाये एवं इसके लिये विभाग लक्ष्य निर्धारित करें। कृषको के मिट्टी के नमूनो का परीक्षण कराये एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर कृषकों को उर्वरक एवं पौषक तत्वों का उपयोग कराने का निर्देश दिये गये। उद्यानिकी विभाग को जिले में कोल्ड स्टोरेज के प्रस्ताव बनवाने एवं अधिक से अधिक प्याज भंडारण को निर्मित करने के लिए के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार पशुचिकित्सा विभाग को गौ-शाला का निर्माण एवं संचालन व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, उप संचालक कृषि विजय चौरसिया, उप संचालक उद्यानिकी सुरेश राठौर, जिला विपणन अधिकारी श्री विक्रम परमार, उप संचालक पशुपालन, सहकारिता एवं सांची सहकारी दुग्ध समिति के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply