शहडोल जिले के सोहागपुर पुलिस के द्वारा अवैध गाजे पर बड़ी कार्रवाही
शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश यादव की रिपोर्ट
शहडोल पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में शहडोल पुलिस द्वारा अवैध गांजे के कारोबारियो पर बड़ी कार्यवाही जारी है इसी क्रम में सोहागपुर पुलिस द्वारा 107 किलोग्राम गांजा जप्त कर उल्लेखनीय कार्रवाई की गई है
दिनांक 9,6.2024 को थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा बुढार बाईपास ग्राम कोटमा में जयसवाल ढाबा के पास वाहन चेकिंग लगाई गई थी रात्रि करीबन 8:00 वाहन क्रमांक CG 04 HB1981 सिल्वर रंग की महिंद्रा बोलोरो को चेकिंग हेतु पुलिस बल के द्वारा वैरीकेट की गई सहायता से रुकवाया गया जिस पर उक्त वाहन का चालक वाहन को रिवर्स गियर लगाकर भगाने का प्रयास करने लगा वाहन को भागता देख संदेह होने पर पुलिस बल के द्वारा वाहन को घेराबंदी का रोका गया वाहन चालक को पकड़ लिया गया पूछताछ में वाहन में सवार चालक ने अपना नाम देवाकर निषाद पिता जीतनारायण निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गढ़वा थाना अहिरूला जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया वाहन की चेकिंग करने पर वाहन की तलाशी वाहन की सीलिग मे अलग से लोहे की चादर का कैबिनेट बना हुआ था जिससे खुलवाकर कर देखने पर उसमें से छोटे बड़े पैकेटो में अवैध मादक पदार्थ गाजा रखा हुआ पाया गया
पुलिस ने जब देवाकर निषाद से गाजे के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह सीताराम यादव पिता बाबूलाल यादव निवासी खुटन जिला जौनपुर के यहां ड्राइवरी का काम करता है करीब सात हफ्ते पहले सीताराम यादव के कहने पर ट्रेन से शाहगंज से बिलासपुर गया था सीताराम ने उसे बिलासपुर स्टेशन पर ही मिलने को बोला था आज सीताराम यादव उसे बिलासपुर बाईपास में मिला और उक्त वाहन सौंपते हुए बोला कि इसमें गाजा लोड है पहुंच कर वहीं मिलना एव काम के बदले उसे ₹10000 देने के लिए कहा था
थाना सोहागपुर मैं आरोपी देवाकर निषाद पिता जीत नारायण निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गढ़वा थाना अहरूला जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश एवं सीताराम यादव पिता बाबूलाल यादव निवासी खुटान जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध धारा 8,20 एनडीपी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया 107 किलो 590 ग्राम कीमती लगभग 170000 रुपए एवं बोलेरो क्रमांक CG04HB1981 कीमती लगभग दस लख रुपए कीमती जप्त की गई
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सेवेंद्र सिंह भगत थाना प्रभारी यातायात आनंद झरिया सहायक उप निरीक्षक रामनारायण पांडे प्रधान रक्षक मनोज शुक्ला संतोष सिंह परिहार रागनी पट्टा अजीत सिंह एवं गजरूप सिंह थाना सोहागपुर एव प्रधान रक्षक मतीन खान यातायात कि भूमिका रही है

















Leave a Reply