सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में मनाया गया प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व दिवस।
अति गंभीर एनीमिया ग्रसित महिलाओं को लगवाई गई आयरन सुकरोज की ड्रिप
रिपोर्टर – इश्तियाक अली तहसील प्रभारी जिला बिजनौर
बिजनौर- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्योहारा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में शासन के निर्देशों के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आज मनाया गया।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा जनपद बिजनौर के अधीक्षक डॉक्टर बी0 के0 स्नेही ने बताया कि प्रधानमन्त्री सुरक्षित मातृत्व दिवस प्रत्येक माह की 1,9,16 और 24 तारीख़ को सीएचसी स्तर पर और 9 तारीख को ब्लॉक स्तरीय पीएचसी पर मनाया जाता है। राजकीय अवकाश होने पर आगे की तारीखों में मनाया जाता है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं की चार बार ए एन सी की जांच कराना है और उनको गंभीर लक्षणों से बचाना है ताकि जच्चा और बच्चा की सुरक्षा की जा सके। उन्हे पौष्टिक आहार आदि मुहैया कराया जा सके। इस दौरान अधीक्षक ने सभी गर्भवती महिलाओं से नियमित जांच इन दिवसों में कराने को कहा गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर स्नेही ने बताया कि इन कैंपों में डॉक्टर रहमत,मेंटर नर्स राशिदा ,स्टॉफ नर्स हेमा और एलटी सुनील, देवेन्द्र , रियाज परवेज के द्वारा गर्भवती महिलाओं और एच आर पी महिलाओं को निशुल्क खून,पेशाब की जांच, दबाये, पेट की जॉच,अल्ट्रासाउंड ,आयरन सुकरोज इंजेक्शन चढ़ाना,ट्रांसपोर्ट आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई । इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर बी के स्नेही ने बताया कि प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा शुरू किया गया है।कार्यक्रम का लक्ष्य हर महीने की 1, 9 ,16 और 24 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को सार्वभौमिक रूप से निःशुल्क, सुनिश्चित, व्यापक और गुणवत्तापूर्ण प्रसवपूर्व देखभाल प्रदान करना है।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के बारे मे डॉक्टर स्नेही ने बताया कि इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों सीएचसी/ पीएचसी पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 4 महीने के बाद) के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम की मोनिटरिंग ,बीपीएम प्रमोद कुमार,बीसीपीएम सुधीर कुमार, और एसटीएस मोहम्मद फारूख द्वारा की गई। इस दौरान आईओ वीर सिंह, हैल्थ सुपरवाइजर राजेश कुमार, फार्मासिस्ट प्रदीप रावत, योगेश, डीओ राशि और अनम आदि भी उपस्थित रही।