सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
अनुविभागी अधिकारी मिलिंद ढोके एवं एसडीओपी देवनारायण यादव सुसनेर के आश्वासन के बाद सर्विस रोड निर्माण की मांग को लेकर आज होने वाले धरना प्रदर्शन को युवा वर्ग ने किया स्थगित
सोयतकला- नगर की सीमा में पिछले वर्ष बने नेशनल हाई वे उज्जैन से झालावाड़ 552जी में उज्जैन से लेकर चवली तक जहा भी रोड नगर सीमा या ग्राम सीमा के अंदर निकला है। वहा सभी जगह सोयत कलां नगर और सालियांखेड़ी ग्राम को छोड़कर सभी जगह सर्विस रोड बना है किंतु इन दोनो जगह सर्विस रोड न होने के कारण दिन भर जाम लगा रहता है ,और दुर्घटना की आशंका रहती है नगर के निवासियों द्वारा बार बार प्रशासन से अनुरोध के बावजूद सर्विस रोड नही बनाया गया है। इसी क्रम में विगत 20 मई को नगर के युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री और कलेक्टर आगर मालवा के नाम से ज्ञापन नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी को दिया था । परंतु इस पर कोई कारवाई और संज्ञान न लेने के कारण नगर के युवा 10 जून से धरना प्रदर्शन के लिए एसडीएम सुसनेर, तहसीलदार सोयत कला, थाना प्रभारी सोयत कला, मुख्य नगर परिषद अधिकारी सोयत को धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति लेने सोयत का युवा वर्ग पहुंचे | परंतु धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने पर आकर्षित हुआ l इस बीच शाम 5:00 बजे एसडीएम सुसनेर मिलिंद ढोके, एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार सोयत कला, मुख्य नगर परिषद अधिकारी सोयत कला सभी युवा वर्ग को तहसील कार्यालय में बैठक की एवं युवा वर्ग को आश्वासन दिया कि सात दिवस के अंदर आसपास के अतिक्रमण को हटाकर नेशनल हाईवे को व्यवस्थित कर दिया जाएगा | साथ ही एसडीएम सुसनेर द्वारा कहा गया है कि सर्विस रोड पर लगे स्टे को भी हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी| जिससे कि बहुत ही जल्द सोयत में सर्विस रोड का निर्माण शुरू किया जाएगा ताकि कोई जनहानी या दुर्घटनाएं ना हो |
युवा व्यवसाई शैलेंद्र नामदेव और अर्जुन कुशवाह ने जानकारी देते हुवे बताया कि सर्विस रोड न होने की वजह से दिन भर मुख्य रोड पर दुर्घटना का भय रहता हैं, एवं कुछ दिन बाद सभी स्कूल संचालित होंगे जिससे बच्चों का आवागमन शुरू हो जाएगा एवं दुर्घटना होने का भय बना रहेगा | सभी युवा वर्ग अनुविभागीय अधिकारी के आश्वासन से सहमत होकर अपना धरना प्रदर्शन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है